विज्ञापन

गणतंत्र दिवस पर आदेश की अवहेलना! सड़क पर फिंकवाई बिरयानी, नपा ने बंद करवाई दुकानें 

नीमच में गणतंत्र दिवस पर लगे प्रतिबंध के बावजूद मांस और अंडों की बिक्री जारी रहने पर नगर पालिका ने सख्त कार्रवाई की. मूलचंद मार्ग पर बिक रही बिरयानी को सड़क पर फिंकवाया गया, जबकि विजय टॉकीज चौराहे पर अंडे बेच रही दुकान को बंद करवाया.

गणतंत्र दिवस पर आदेश की अवहेलना! सड़क पर फिंकवाई बिरयानी, नपा ने बंद करवाई दुकानें 

Neemuch Republic Day Action: नीमच में गणतंत्र दिवस पर प्रशासनिक आदेशों की खुली अवहेलना पर नगर पालिका सख्त हो गई. शहर में मांस और अंडों की बिक्री पर लगे प्रतिबंध के बावजूद कुछ दुकानदार नियम तोड़ते पाए गए. नगर पालिका की टीम ने अलग‑अलग इलाकों में निरीक्षण कर खुलेआम बिक रही बिरयानी को सड़क पर फिंकवाया और अंडे बेच रही दुकानों को बंद करवाया. अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी कि आगे से उल्लंघन पर दुकान सील और कानूनी कार्रवाई होगी.

आदेश के बावजूद बिक्री, नपा की सख्त कार्रवाई

गणतंत्र दिवस पर शहर में मांस और अंडों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लागू था. इसके बावजूद मूलचंद मार्ग और विजय टॉकीज चौराहे जैसे व्यस्त क्षेत्रों में मांसाहारी खाद्य सामग्री बेचे जाने की सूचना मिली. शिकायत पर नगर पालिका कर्मचारी हेमंत कलोसिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण शुरू किया. मूलचंद मार्ग पर एक ठेला खुलेआम बिरयानी बेचता मिला. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिरयानी से भरे बर्तनों को सड़क पर ही खाली करवाया और पूरी सामग्री नष्ट कर दी.

अंडा दुकान बंद, इलाके में हड़कंप

इसके बाद टीम विजय टॉकीज चौराहे पहुंची, जहां एक अंडा दुकान पर बिक्री जारी थी. अधिकारियों ने शटर गिरवाकर दुकान बंद करवाई. अचानक हुई इस कार्रवाई से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई व्यापारियों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद कर दीं. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

अगली बार दुकान सील और केस

नगर पालिका अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई सिर्फ खाद्य सामग्री नष्ट करने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि दुकान सील करने और कानूनी प्रकरण दर्ज करने जैसे कदम भी उठाए जाएंगे. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि सार्वजनिक आदेशों का पालन करें और राष्ट्रीय पर्वों की गरिमा बनाए रखने में सहयोग दें.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close