विज्ञापन

IITian बेटे ने की मां की हत्या, इस वजह से बन गया 'हैवान', आरोपी को बचाने के लिए परिवार ने रची थी ये साजिश

बैतूल जिले में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. मामला शुरुआत में “हादसा” बताया गया, पर फोरेंसिक जांच ने हत्या का राज खोल दिया. आरोपी IITian होने का दावा करता है. परिवार ने हत्या को छिपाने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू हुई है.

IITian बेटे ने की मां की हत्या, इस वजह से बन गया 'हैवान', आरोपी को बचाने के लिए परिवार ने रची थी ये साजिश

Betul IITian Murderer Case: बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के मदनी बरछी गांव में शुक्रवार रात हुई एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यहां एक बेटे ने अपनी ही मां की हंसिए से वार कर हत्या कर दी. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बेटा आईआईटी पासआउट है. मामूली डांट पर वह गुस्से में इतना बेकाबू हो गया कि उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया.

पहले बताया हादसा, फिर खुला राज

शुक्रवार रात डायल 112 पर सूचना मिली थी कि गांव मदनी में एक महिला गिरने से घायल हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिवार ने इसे एक हादसा बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लगा.

फोरेंसिक जांच में सामने आई सच्चाई

पुलिस ने जब घर का मुआयना किया तो दीवारों और फर्श पर खून के निशान मिले. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने साफ किया कि महिला की मौत गिरने से नहीं, बल्कि धारदार हथियार से किए गए वारों से हुई है. गले, छाती और पीठ पर गहरे घावों के निशान देखकर पुलिस को शक पक्का हो गया.

ये भी पढें- Bhopal Murder Case: दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों की कोर्ट में पेशी; पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड, भेजा जेल 

बेटे ने कबूला अपराध

पुलिस ने शक के आधार पर महिला के बेटे नितेश झरबड़े को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान नितेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि मां की डांट से परेशान होकर उसने गुस्से में हंसिए से हमला कर दिया. हत्या के बाद परिवार ने इसे गिरने से हुई मौत बताकर छिपाने की कोशिश की थी.

शिक्षित परिवार में दर्दनाक वारदात

इमला झरबड़े (45) स्थानीय स्कूल शिक्षक संतोष झरबड़े की पत्नी थीं. परिवार बेहद शिक्षित है. पिता शिक्षक हैं, एक बेटी CISF में सिपाही है और दूसरी IIT इलाहाबाद से M.Tech कर रही है. आरोपी नितेश ने मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और बताया जा रहा है कि वह IIT पासआउट है.

आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नितेश पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था. उसकी हरकतों से परिवार चिंतित था. जांच में यह भी सामने आया कि उसने घटना के बाद खुद को सामान्य दिखाने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close