विज्ञापन

Bhopal Murder Case: दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों की कोर्ट में पेशी; पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड, भेजा जेल 

बालाघाट डीएसपी चेतन अडलक के साले उदित गायकी Murder Case में बड़ा खुलासा. दोनों आरोपी कांस्टेबल सौरभ आर्य और संतोष बामनिया को Bhopal Police Brutality के आरोप में गिरफ्तार कर Special Court में पेश किया गया. पुलिस ने रिमांड नहीं मांगी और आरोपियों को सीधे जेल भेज दिया. CCTV Footage में मारपीट की बेरहमी दिखी.

Bhopal Murder Case: दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों की कोर्ट में पेशी; पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड, भेजा जेल 

DSP Brother In Law Murder Case: बालाघाट डीएसपी चेतन अडलक के साले उदित गायकी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. भोपाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी दोनों कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया. रविवार को दोनों आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उनकी रिमांड नहीं मांगी. इसलिए कोर्ट ने आरोपियों को सीधे जेल भेज दिया.

अभियुक्त कांस्टेबल और उनकी गिरफ्तारी

गिरफ्तार किए गए दोनों आरक्षक सौरभ आर्य और संतोष बमानिया हैं. आरोप है कि उन्होंने उदित गायकी को डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मारपीट के दौरान उदित के पैनक्रियाज में गंभीर चोटें लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई. 

पुलिस ने बेहरमी से की पिटाई

वारदात भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र के सी-सेक्टर इंद्रपुरी में हुआ. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. अगर यह वीडियो सामने नहीं आता, तो पुलिसकर्मियों के बर्बर चेहरे का पता शायद कभी नहीं चलता. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों कांस्टेबल ने उदित को बेरहमी से मारा.

ये भी पढ़ें- बालाघाट डीएसपी के साले उदित गायकी मर्डर केस में आरोपी दोनों कांस्टेबल गिरफ्तार, डंडे से पीट-पीटकर की थी हत्या

रिश्वत मांगने और मारपीट का आरोप

उदित के दोस्तों ने बताया कि पार्टी के दौरान कांस्टेबलों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की. रुपए न देने पर उन्होंने उदित की शर्ट उतरवाकर डंडे से मारपीट की. गंभीर हालत में उदित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

परिजन और दोस्तों ने थाने का घेराव किया

उदित गायकी की मौत के बाद परिजन और दोस्त पिपलानी थाने के बाहर हंगामा करने पहुंचे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया.

कोर्ट में पेशी और जेल भेजा गया

रविवार को दोनों आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने उनकी रिमांड नहीं मांगी और कोर्ट ने उन्हें सीधे जेल भेज दिया. इस मामले की जांच जारी है और पुलिस मामले में और साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. पुलिस आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लेकर पहुंची थी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close