विज्ञापन

शादी करना चाहते हैं तो हो जाएं सावधान, यहां 'लुटेरी दुल्हन' गिरोह बनाकर ऐसे लगा रही है चूना

MP News: जिले में शादी के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. फर्जी दुल्हनें ओर उनके दलाल अभी तक जिले में दर्जनों लोगों को ठग कर चुके लाखों का चूना लगाया है. 

शादी करना चाहते हैं तो हो जाएं सावधान, यहां 'लुटेरी दुल्हन' गिरोह बनाकर ऐसे लगा रही है चूना
शादी के नाम पर कर ली एक लाख की ठगी

Tikamgarh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले में आजकल लोगों की शादी करवाने (Fake Marriage) के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. यह लोग आम लोगों को अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपये ठग लेते हैं. ताजा मामले में परेशान होकर टीकमगढ़ के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि उसके लड़के की शादी के नाम पर उससे एक लाख 60 हजार रुपये की ठगी की गई. बता दें कि यह लोग किसी की पत्नी और किसी भी लड़की को दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठते है. यह लोग अपने गिरोह की लड़कियों से शादी करवाने की बात करते हैं और उनके झूठे मां-बाप से मिलवाते है. 

शादी कराने के नाम पर ले लिए लाख रुपये

टीकमगढ जिले में इससे जुड़ा एक ताजा मामला सामने आया. इसमें टीकमगढ़ शहर के डुमरऊ बस्ती के रहने वाले जगदीश गुप्ता के बेटे नीतेश की शादी नहीं हुई थी. उनके घर में केवल पिता-पुत्र दोनों है. जगदीश की पत्नी की काफी समय पहले मौत हो गई थी. उनको सन्तोष मिश्रा, निवासी मोखरा, तहसील बड़ागांव धसान ने शादी करवाने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए ओर कहा कि आपके बेटे की शादी में एक अच्छे परिवार की सुंदर लड़की से करवा दूंगा.

ये भी पढ़ें :- चमत्कार: बाइक से टक्कर के बाद रोड के दूसरे तरफ उछलकर गिरी मासूम,फिर भी बच गई जान...

ऐसे कराते हैं झूठी शादी

शादी के नाम पर धोखा देने वाला गिरोह किसी मंदिर में वरमाला करवाते है और फिर वहां से दुल्हन को ससुराल भेजने तके नाम पर एक अलग गाड़ी में बिठाते है. जिसमें दुल्हन के फर्जी परिजन ओर दूसरी गाड़ी में दूल्हा पक्ष के लोगों को बिठाकर जाते हैं. मगर रास्ते में यह लोग दुल्हन वाली गाड़ी और अपने गिरोह की गाड़ी लेकर गायब हो जाते हैं. शादी के इन ठगों ने अपने एजेंट गांवों और शहरों में छोड़े रखे हैं. यह लोग पता करते है कि किन लोगों की अभी तक शादी नहीं हुई है. जिन लड़कों की उम्र ज्यादा होती है और उनकी शादी नहीं होती है, यह लोग उनके माता-पिता को अपने विश्वास में लेकर ठगते हैं. 

ये भी पढ़ें :- आप भी Momos खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, यहां सात लोगों की बिगड़ गई तबीयत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ICICI पीएलआई में चोरी कर फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोर ने बताई चोरी करने की वजह? 
शादी करना चाहते हैं तो हो जाएं सावधान, यहां 'लुटेरी दुल्हन' गिरोह बनाकर ऐसे लगा रही है चूना
Chhatarpur Police Cracks Down on Illegal Gambling, 5 Arrested and Property Worth Over 13 Lakhs Seized
Next Article
Chhatarpur : जिले में सरेआम चल रहा था सट्टे और जुए का खेल, पुलिस को लगी भनक तो हुआ ये....
Close