
Shivpuri Local News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के करेरा तहसील से हिट एंड रन (Hit and Run) का मामला सामने आया है. सड़क क्रॉस कर रही 4 साल की मासूम को तेज रफ्तार बाइक (Bike) सवार ने न केवल जोरदार टक्कर मारी, बल्कि उसे कई फीट तक अपने साथ घसीट कर ले गया. टक्कर के बाद फरार हो गया. इस घटना में बच्ची को चोटें तो आई हैं, लेकिन वह बाल-बाल बच गई.
सड़क पार कर रही थी मासूम तभी
बाल-बाल बची जान
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) September 9, 2024
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा तहसील से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. सड़क क्रॉस कर रही 4 साल की मासूम को तेज रफ्तार बाइक सवार ने न केवल जोरदार टक्कर मारी, बल्कि उसे कई फीट तक अपने साथ घसीट कर ले गया. टक्कर के बाद फरार हो गया. इस घटना में बाल-बाल बची… pic.twitter.com/nbSNJtc21e
तेज रफ्तार बाइक सवार की हिट एंड रन वाली घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है, पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. यह मामला शिवपुरी के करेरा तहसील के कच्ची गली इलाके से सामने आया, जहां भानु परिहार नाम का युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों को साथ लेकर ससुराल से चलकर घर पहुंचने की तैयारी कर रहा था. रास्ते में उसकी बच्ची पीछे रह गई. वह दौड़कर अपने मां-बाप के पास पहुंचने के लिए सड़क पार कर रही थी कि तभी अचानक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- आठ साल पहले हुई थी जज की पत्नी की मौत, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए अब आया ये Supreme आदेश
किराना स्टोर के कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना
करेरा तहसील में कच्ची गली मोहल्ले में मौजूद एक किराना स्टोर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरा में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है. गनीमत रही कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई हालांकि बाद में बाइक सवार सामने आया और बच्ची के इलाज के लिए कुछ पैसे देने की पेशकश करता हुआ भी दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें- नए जिले बनाने को लेकर छिड़ी जंग के बाद सीएम यादव ने रिटायर्ड ACS को दी बड़ी जिम्मेदारी, बोले- जल्द करें ये काम