IAS Officers Transfer: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिली. मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बुधवार देर शाम 12 IAS अफसरों के तबादले किये हैं. जिसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक संजय दुबे को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. संजय के पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी होगा. जबकि, मनीष रस्तोगी वित्त विभाग के प्रमुख सचिव बने हैं. वहीं इलैया राजा टी को अपर सचिव मुख्यमंत्री और MD पर्यटन विकास निगम का जिम्मा मिला है.
इन लोगों को मिली नई जिम्मेदारी
प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे बनाए गए. इन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मनीष रस्तोगी को प्रमुख सचिव वित्त विभाग बनाया गया है. इलैया राजा टी को अपर सचिव मुख्यमंत्री और MD पर्यटन विकास निगम का जिम्मा दिया गया. मनीष सिंह को आयुक्त गृह निर्माण अधोसंरचना विकास मण्डल का जिम्मा दिया गया. IAS अधिकारी एस. एन. मिश्रा को जेल विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
IAS मनीष सिहं मुख्य धारा में लौटे
शिवराज सरकार में जनसंपर्क आयुक्त और अब तक लूप लाइन में रहे IAS मनीष सिंह को दोबारा मुख्यधारा में लाया गया है. मनीष पर अब आयुक्त हाउसिंग बोर्ड का जिम्मा सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें :- पुजारी के यहां दोस्त ने छुपा रखा था इतने करोड़ रुपये के 500 के नोटों का जखीरा, भनक लगते ही हो गया...
24 घण्टे में ही बदल गए वित्त विभाग के प्रमुख सचिव
वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अब IAS मनीष रस्तोगी होंगे. गौरतलब है कि मंगलवार रात जारी आदेश में प्रमुख सचिव वित्त अमित राठौर को बनाया गया था. जबकि, आज देर शाम जारी आदेश में यह जिम्मेदारी प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग रहे मनीष रस्तोगी को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें :- आधी आबादी को पूरा इंसाफ कब? सालों से बंद है MP राज्य महिला आयोग...50 हजार से ज्यादा शिकायतें लंबित