
Land Dispute: टीकमगढ़ जिले में बुधवार को पालतू कुत्ते के भौंकने को लेकर एक परिवार में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार के सदस्यों ने ही पति-पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. विवाद कुत्ते के भौंकने को लेकर शुरू हुआ और देखते-देखते विवाद मारपीट में बदल गया और फिर आरोपियों ने पति-पत्नी को लाठी-डंडों से पीट-पीट उनकी जान ले ली.
Stray Dogs Free Indore: स्ट्रे डॉग्स मुक्त होगा इंदौर, अब आवारा कुत्तों के खिलाफ इंदौर नगर निगम चलाएगा अभियान
परिवार में जमीन विवाद को लेकर पहले से चल रहा था विवाद
मामला टीकमगढ़ जिले के पलेरा पुलिस थाने के करोला गांव का है, जहां तात्कालिक झगड़े का कारण कुत्ते का भौंकना बताया जा रहा है. घटनास्थल पर पहुंचे टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह ने कहा कि परिवार में जमीन विवाद को लेकर पहले से विवाद चल रहा था, लेकिन पति-पत्नी की मौत की वजह खेत पर बंधे कुत्ते के भौंकना था.
हिरासत में लिए गए पति-पत्नी की निर्मम हत्या में शामिल आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पलेरा थाना पुलिस ने पति-पत्नी की हत्या में शामिल 5 आरोपियों पर हत्या का मामला किया दर्ज ओर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर माहौल को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है, जिससे करोला गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
Fake Gawah: 100-100 केस में एक गवाह, ऐसे Witness ग्वालियर के हर थाने में मिलते हैं थोक के भाव!
लाठी-डंडों से मृतकों तब तक मारा जब तक दोनों मौत नहीं हो गई
वारदात में मारे गए मृत पति-पत्नी की पहचान क्रमशः 50 वर्षीय रामकिशन अहिरवार 45 वर्षीय रामबाई अहिरवार के रूप में हुई है. बुधवार सुबह परिवार के 5 लोगों ने पुराने जमीन विवाद के गुस्से में दोनों मृतकों को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.
सीधी एसपी ने लौटाई 173 चेहरों की रौनक,1 साल बाद असली मालिकों तक पहुंचा गुमशदा मोबाइल
पालतू कुत्ते के भौंकने वाले लिए आरोपियों ने पति-पत्नी की ले ली जान
रिपोर्ट के मुताबिक मृतक पति-पत्नी का परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 10 साल से जमीनी विवाद चल रहा था. वारदात मृतक पति-पत्नी के पालतू कुत्ते को लेकर शुरू हुआ. दरअसल, पालतू कुत्ता आरोपियों को देखकर भौंकने लगा. आरोपियों को यह अच्छा नहीं लगा और कुत्ते की मौत मारने की धमकी दे डाली.
ये भी पढ़ें-बाबर को बयाना के युद्ध में हरा चुके राणा सांगा ने उसे भारत बुलाया था? क्या है दावों की सच्चाई, यहां जानिए