विज्ञापन

सीधी एसपी ने लौटाई 173 चेहरों की रौनक,1 साल बाद असली मालिकों तक पहुंचा गुमशदा मोबाइल

Lost Mobile Phone: सीधी एसपी बुधवार को उन लोगों के चेहरों पर अचानक मुस्कान बिखेर दी, जो होली के त्योहार पर गुमशुदा हुए अपने फोन से हताश थे. एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने कुल 173 लोगों को उनके गुम हुए फोन वापस दिए, जिसकी बाजार कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

सीधी एसपी ने लौटाई 173 चेहरों की रौनक,1 साल बाद असली मालिकों तक पहुंचा गुमशदा मोबाइल
SP Returned lost 173 mobile phone to owner

Lost Mobile Phone Returend: सीधी जिले के उन लोगों के लिए बुधवार का दिन बड़ा खुशगवार रहा, जिन्होंने एक वर्ष पहले अपने मोबाइल गंवा दिए थे. सीधी पुलिस ने बुधवार को 173 लोगों को उनके गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन लौटाकर जिले के प्रत्येक हिस्सों से आए सैंकड़ों मायूस चेहरों पर एकाएक मुस्कान बिखेर दी,

सीधी एसपी बुधवार को उन लोगों के चेहरों पर अचानक मुस्कान बिखेर दी, जो चोरी और गुमशुदा हुए अपने फोन से निराश और हताश थे. एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने कुल 173 लोगों को उनके गुम हुए फोन वापस लौटाए, जिसकी बाजार कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

बाबर को बयाना के युद्ध में हरा चुके राणा सांगा ने उसे भारत बुलाया था? क्या है दावों की सच्चाई, यहां जानिए

जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों को सौंप गए मोबाइल फोन 

रिपोर्ट के मुताबिक सीधी साइबर टीम ने पिछले 1 वर्ष से शहर व  ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायत के आधार पर कुल 173 मोबाइल फोन जब्त करने में सफलता पाई थी, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 25 लाख आंकी गई है. जब्त मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौंप गए.

पी़ड़ित बोले, एक वर्ष बाद खोया मोबाइल पाकर बेहद खुश हैं

गुम हुए मोबाइल फोन वापस मिलने से आह्लादित ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि करीब 1 वर्ष पूर्व उनका महंगा मोबाइल गुम हुए था, जिसकी शिकायत साइबर शाखा में दर्ज करवाई थी. मंगलवार को जब सूचना मिली कि गुमशुदा मोबाइल मिल गया है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.. पी़ड़ित ने कहा कि एक वर्ष बाद खोया मोबाइल मिलने से बेहद खुश हैं.

Stray Dogs Free Indore: स्ट्रे डॉग्स मुक्त होगा इंदौर, अब आवारा कुत्तों के खिलाफ इंदौर नगर निगम चलाएगा अभियान

सीधी पुलिस को इस साल 200 से अधिक गुमशुदा मोबाइल फोन की सूचना मिली थी. साइबर टीम ने जब्त हुए 173 मोबाइल फोन उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौंपे. इस दौरान लोगों के उनके चेहरे की रौनक देखने लायक थी.

मोबाइल चोरों पर सीधी साइबर की टीम की है पैनी नजर

गौरतलब है सीधी पुलिस विभाग के साइबर शाखा में तैनात प्रदीप मिश्रा समेत पूरे स्टाफ की मोबाइल चोरों पर पैनी नजर है. मोबाइल गुम होने की सूचना के उपरांत खोजने के प्रयास शुरू हो जाते हैं. गत वर्ष करीब 250 लोगों के गुम हुए मोबाइल को ढूंढ कर वापस किया गया था और इस फिर से 173 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई गई है.

Dead Women Alive: छिंदवाड़ा में 10 महीने से घूम रही है 'मृत' महिला ! जानिए कागजों में खुद को जिंदा दिखाने की अजीब कहानी

सीधी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जन सेवा सर्वोपरि है, मेरी कोशिश रहती है कि हर पीड़ित को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि लोगों के भरोसे पर खरा उतरने के लिए पुलिस विभाग प्रयास करता है और आगे भी गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढ कर लोगों को वापस करने का क्रम जारी रहेगा.

मालिकों को लौटाए 173 फोन की कीमत 25 लाख रुपए

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 200 से अधिक लोगों ने मोबाइल गुम व चोरी होने की सूचना दी थी. साइबर टीम ने अब तक कुल 173 लोगों के मोबाइल फोन जब्त करने में कामयाबी हासिल की है. जिले के विभिन्न हिस्सों में मोबाइल फोन वापस लेने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे लोगों को उनके फोन वापस दिए गए तो उनके चेहरे की रौनक देखने लायक थी.

ये भी पढ़ें-भोपाल के ज्वैलरी शॉप में पिस्टल के साथ आए नकाबपोश लुटेरे के सामने दुकानदार की दिलेरी, देखिए वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close