विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2024

MP Rain: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बरसेगा बदरा... यहां जानें कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल?

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश के 31 जिलों में बारिश के आसार हैं. वहीं मंदसौर, रतलाम, नीमच और गुना के लिए अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इधर, प्रदेश में 44 दिन में 21.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 2.6 इंच अधिक है.

MP Rain: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बरसेगा बदरा... यहां जानें कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल?
MP Weather: भारी बारिश से जलमग्न हुआ मध्य प्रदेश.

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते  कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. चारों तरफ जलमग्न हैं. नदी-नाले भी उफान पर है. इधर, नर्मदा का रौद्र रूप देखनों को मिल रहा है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, रतलाम, नीमच, मंदसौर, गुना में अति भारी बारिश होने की आशंका है. विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है. 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं उज्जैन, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सागर, सीहोर, खरगोन, देवास, आगर, राजगढ़ और बड़वानी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना है. इधर, राजधानी भोपाल, हरदा, बैतूल, इंदौर, खंडवा, विदिशा, नर्मदापुरम, अलीराजपुर, धार, इंदौर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर,बुरहानपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश की संभावना है.

इन जिलों में हल्की बारिश के आसार 

ग्वालियर, जबलपुर, सिवनी, शाजापुर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, मंडला, पन्ना, दमोह, बालाघाट, मैहर और पांढुर्णा में हल्की बारिश होने के आसार है. 

मध्य प्रदेश में अबतक कहां कितनी हुई बारिश

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सिवनी जिले में हुई है. यहां अब तक 323 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश से 11 इंच अधिक है. हालांकि सबसे कम रीवा में बारिश हुई है. यहां अब तक 9 इंच बारिश ही हुई है. इसके अलवा मंडला में 32.57 इंच, भोपाल में 30.09 इंच, रायसेन में 28.20 इंच, राजगढ़ में 28.22 इंच, छिंदवाड़ा में 28.02 इंच, इंदौर में 16.94 इंच, नर्मदापुरम में 31.92 इंच, धार में 16.07 इंच, ग्वालियर में 15.90 इंच, उज्जैन में 17.91 इंच बारिश हुई.

ये भी पढ़े: Heavy Rain in MP: उफ़ान पर नर्मदा नदी, जलमग्न हुए कई घाट, मंदिर-देवालय भी डूबने के कागार पर... हाईअलर्ट पर SDRF

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close