Indore Drinking Water Tragedy: कांग्रेस (Congress) ने इंदौर (Indore) में दूषित पानी (Polluted Water) पीने के कारण लोगों की मौत को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर रविवार को तीखा निशाना साधते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए इस मामले की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए. गौरतलब है कि प्रशासन ने शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि की है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने गृहनगर इंदौर में पेयजल त्रासदी को लेकर पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जनता ने अपना वोट देकर भाजपा को इंदौर की लोकसभा सीट, सभी नौ विधानसभा सीटों और नगर निगम के चुनाव जितवाए, लेकिन भाजपा की सरकार ने इसके बदले जनता को दूषित पेयजल त्रासदी दी.
"मौतें जनता के उस वोट की हत्या"
पटवारी ने देश के सबसे स्वच्छ शहर में पेयजल त्रासदी से 16 लोगों की मौत का दावा करते हुए कहा कि ये मौतें जनता के उस वोट की हत्या है, जो उसने पिछले चुनावों में भाजपा को दिया था. उन्होंने कहा कि दूषित पेयजल से लोगों की मौत के मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और इसके आधार पर दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
विजयवर्गीय से फौरन इस्तीफा लें सीएम
दूषित पेयजल के कारण फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप से लोगों की मौत के कारण सुर्खियों में आया भागीरथपुरा इलाका राज्य के नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र 'इंदौर-1' में आता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि पेयजल त्रासदी के मद्देनजर सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव को विजयवर्गीय से फौरन इस्तीफा लेना चाहिए और शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव व नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
मांगे नहीं मानी गई तो होगा आन्दोलन
पटवारी ने चेतावनी दी है कि अगर ये मांगें नहीं मानी गईं, तो कांग्रेस 11 जनवरी को शहर में बड़ा आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, दूषित पेयजल त्रासदी को लेकर अदालत का दरवाजा भी खटखटाएगी. पटवारी ने दावा किया कि भागीरथपुरा के लोग पिछले आठ महीने से शिकायत कर रहे थे कि नगर निगम के नल कनेक्शन से दूषित पानी आ रहा है, लेकिन इसकी सुनवाई नहीं की गई.
यह भी पढ़ें- Indore Tragedy : दूषित पानी पीने से 20 और लोग हुए उल्टी-दस्त के शिकार, 16 की मौत का है दावा
उन्होंने कहा कि भागीरथपुरा में फिलहाल नगर निगम के टैंकरों के जरिए जो पानी पहुंचाया जा रहा है, लोग उसके भी दूषित होने की शिकायतें आ रही है. गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर रविवार को कांग्रेस पार्टी ने सभी जिलों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.