MP Weather: मध्य प्रदेश में भीषण सर्दी और शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्वालियर, हरदा और इंदौर समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है, जबकि भोपाल में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. वहीं प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
इंदौर में कक्षा 1 से 8 तक तीन दिन का अवकाश
इंदौर में लगातार शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने बड़ा फैसला लिया है. जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और सीबीएसई स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है. ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
भोपाल और धार में बदला स्कूलों का समय
- भोपाल में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल अब सुबह 9.30 बजे के बाद ही संचालित होंगे.
- धार जिले में भी नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 9.30 बजे के बाद लगेंगी, जबकि 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों का समय
इन 15 जिलों में घोषित हुआ अवकाश
- इंदौर में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को तीन दिन की छुट्टी दी गई है.
- उज्जैन में नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूल एक दिन बंद रहेंगे.
- मंदसौर में नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है.
- शाजापुर में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 5 और 6 जनवरी को नहीं लगेंगी.
- विदिशा जिले में नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूलों में 5–6 जनवरी को अवकाश रहेगा.
- ग्वालियर में नर्सरी से आठवीं तक 5 और 6 जनवरी को छुट्टी रहेगी, जबकि 7 जनवरी से स्कूल खुलेंगे.
- अशोकनगर में 5 जनवरी को स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.
- रायसेन जिले में नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों को 7 जनवरी तक छुट्टी दी गई है.
- आगर मालवा में कक्षा 1 से 8 तक दो दिन का अवकाश रहेगा, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.
- टीकमगढ़ में नर्सरी से आठवीं तक 5 और 6 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे.
- हरदा में नर्सरी से आठवीं तक सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है.
- नीमच में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 5–6 जनवरी को बंद रहेंगे.
- रतलाम जिले में भी नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को दो दिन की छुट्टी दी गई है.
- राजगढ़ में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश रहेगा.
- जबलपुर जिले में सभी स्कूलों में अब पांच और छह जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं नहीं लगेंगी.
ग्वालियर में 6 जनवरी तक स्कूल बंद
ग्वालियर में सर्दी का सितम जारी है. अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश 6 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. जिला कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार, यह आदेश एमपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध सभी शासकीय, अशासकीय एवं शासन से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा. बीते एक सप्ताह से ग्वालियर भीषण ठंड की चपेट में है. बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के कारण कई बार दृश्यता 10 मीटर से भी कम रह गई है, जिससे सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो रहा है.

भोपाल में बदला स्कूलों का समय
राजधानी भोपाल में तापमान में गिरावट को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है. भोपाल जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, आईसीएसई, सीबीएसई, अनुदान प्राप्त और अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजकर 30 मिनट से पहले संचालित नहीं की जाएंगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
हरदा में नर्सरी से आठवीं तक स्कूलों में अवकाश घोषित
हरदा. जिले में लगातार गिरते तापमान, कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है.
जिला शिक्षा अधिकारी हरदा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय एवं केन्द्रीय विद्यालयों में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 5 जनवरी 2026, सोमवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है.
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि हरदा जिले में तापमान में लगातार गिरावट के कारण शीत लहर का प्रभाव बढ़ गया है. इससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना बनी हुई है.
इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर महोदय की अनुमति से यह अवकाश घोषित किया गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय विद्यार्थियों के हित और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है.
30 से ज्यादा जिलों में कोहरे का अलर्ट
मध्य प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 30 से अधिक जिले घने कोहरे की चपेट में हैं. दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, सतना और पन्ना जिलों में अति घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कोल्ड-डे की चेतावनी भी दी गई है.
राजगढ़ और उमरिया जिले में कोल्ड-डे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, कटनी, दमोह, सागर और मैहर में मध्यम कोहरे का अलर्ट है.
मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी 2026 को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में रिकॉर्ड हुआ. इस समय राजगढ़ प्रदेश का सबसे ठंडा जिला बना हुआ है.