MPCA के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया ग्वालियर अंचल के दौरे पर आज ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका युवाओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अभी फिर से रिकंस्ट्रक्शन किया जा रहा है. मुझे लगता है नवंबर के अंत तक पूरा हो जाना चाहिए. इसके बाद अगले वर्ष यानी स्टेडियम तैयार होने के बाद मेरी यही कोशिश होगी कि ग्वालियर में भी अंतरराष्ट्रीय मैच लेकर आऊं. इसके साथ ही अन्य फॉर्मेट के मैच भी हमारे यहां आएं.
महान आर्यमन सिंधिया ने कहा कि वह MPCA के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ग्वालियर अंचल के दौरे पर आए हैं. आर्यमन ने कहा कि सब जगह के दौरे कर रहा हूं. जिला संगठन के अलावा अलग-अलग डिवीजन से मिल रहा हूं और खासकर हमारे क्षेत्र की जनता को मिलने आया हूं. मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैं सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देता हूं.
महिला खिलाड़ियों की सफलता पर जताई खुशी
MPCA अध्यक्ष ने कहा कि आपने देखा ही होगा कि अभी वर्ल्ड कप में और WPL में हमारी महिला क्रिकेट की परफॉर्मेंस बढ़िया रही. आप वैष्णवी शर्मा को देखिए ग्वालियर से ही है. आप रहेला को देखिए, जो WPL में हैं. आप क्रांति को देखिए, जो मध्य प्रदेश से ही है. उन्होंने कहा कि हमारी महिला क्रिकेट बहुत मजबूत होती जा रही है. मेरी यही आशा है कि हम भारत में भी नंबर वन होंगे और देश के लिए ऑल प्लेयर्स हम बनाने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Indore Drinking Water Tragedy: दूषित पानी पीने से 20 और लोग हुए उल्टी-दस्त के शिकार, 16 की मौत का है दावा
वहीं, उन्होंने क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक को लेकर कहा कि अब टिकट डिजिटल हो गए हैं, जो एक ऑनलाइन प्रक्रिया है. हमने पूरा ट्रांसपेरेंट प्रक्रिया रखी है. मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा टिकट डिजिटल फॉर्मेट में मिले, ताकि जो ब्लैक मार्केटिंग का सिस्टम है, वह पूरी तरह से खत्म हो जाए.