MP Weather: मध्य प्रदेश ठंड से कांप रहा है. रात ही नहीं बल्कि दिन में भी कंपकंपी छूट रही है. पारा लगातार लुढकता जा रहा है. 30 से ज्यादा जिले कोहरे व शीतलहर की चपेट में हैं. भोपाल में स्कूलों का समय बदला है. सर्दी के तीखे होते तेवरों से लोगों को बचाने के लिए सिवनी जिला प्रशासन ने शानदार कदम उठाया है. सिवनी की जिला कलेक्टर आईएएस शीतला पटले के इस फैसले ने लोगों का दिल जीत लिया और हर कोई उनको लाख दुआएं देता नजर आया.
दरअसल, 3 जनवरी 2026 को सिवनी जिला प्रशासन की ऑनलाइन मीटिंग हुई थी, जिसमें जिला कलेक्टर शीतला पटले (ias sheetla patle Collector Seoni district) ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन दिनों सर्दी का असर काफी है. ऐसे में जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर लोगों के लिए अलाव तापने की व्यवस्था करवाई जाए. निर्देश की पालना में वन विभाग व ग्राम पंचायतों के माध्यम से चौक-चौराहों पर सूखी लकड़ियां डलवाई गई, जिन्हें जलाकर लोगों से सर्दी से राहत पाई.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ठंड का डबल अटैक! कहीं शीतलहर तो कहीं अति घना कोहरा, जानिए अगले 48 घंटे का अलर्ट

mp weather: सिवनी जिले में कलेक्टर शीतला पटले ने सर्दी में करवाई अलाव तापने की व्यवस्था.
चौक-चौराहों पर अलाव तापते नजर आए लोग
4 जनवरी 2026 की सुबह NDTV की टीम की पड़ताल में सिवनी जिला मुख्यालय पर छिंदवाड़ा चौक, मुख्य बस स्टैण्ड, अंबेडकर चौक व बाहुबली चौक और गांव बंडोल, अलोनिया, भीमगढ, धनौरा और घनसौर में लोग जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाई गई लकड़ियों से अलाव तापते दिखे. सभी ने जिला कलेक्टर IAS शीतला पटले के फैसले की सराहना की.
यह भी पढ़ें- मप्र में कड़ाके की ठंड का कहर: इन 28 जिलों में कोहरे का IMD अलर्ट, MP में पचमढ़ी सबसे ठंडा
भोपाल में 9.30 के बाद खुलेंगे स्कूल
भोपाल में तापमान में गिरावट होने से संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ने की संभावना को दृष्टिगत भोपाल जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, आईसीएसई, सीबीएसई, अनुदान प्राप्त एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं सुबह 09 बजकर 30 मिनट से पूर्व संचालित नहीं की जाएं. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.
मध्य प्रदेश में कहां-कहां कोहरे का अलर्ट?
मध्यप्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे हैं. सूबे का कोना-कोना ठंड से ठिठुर रहा है. 30 से अधिक जिले घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने भी कोहरे का अलर्ट जारी करते हुए वाहन चालकों का सतर्क किया है.
मध्य प्रदेश के दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, सतना , पन्ना जिले में अति घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट है. इन जिलों में कोल्ड डे की भी चेतावनी जारी की गई है. राजगढ़ और उमरिया जिले में कोल्ड-डे का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश में राजगढ सबसे ठंडा
वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ-साथ विदिशा, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, कटनी, दमोह, सागर, मैहर में मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि 4 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 27.5°C खंडवा में दर्ज किया गया है जबकि न्यूनतम तापमान 5.0°C राजगढ़ में रिकॉर्ड हुआ है. मतलब पूरे प्रदेश में इस वक्त राजगढ सबसे ठंडी जगह है.
यह भी पढ़ें- MP Weather Today: कोहरे की चादर से ढका मध्यप्रदेश, दिन में भी ठिठुरन, इन शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे
ग्वालियर में सर्दी का सितम, स्कूल दो दिन और नहीं खुलेंगे
अत्यधिक ठंड और शीत लहर को देखते हुए ग्वालियर जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश 6 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. जिला कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार, यह निर्णय अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य, सुविधा, सुरक्षा और आवागमन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. यह आदेश ग्वालियर जिले में संचालित एमपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध सभी शासकीय, अशासकीय एवं शासन से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा.
यहां उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह से ग्वालियर भीषण ठंड की चपेट में है. बर्फीली हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. तापमान में लगातार गिरावट के साथ-साथ घने कोहरे के कारण दृश्यता कई बार दस मीटर से भी कम रह जाती है, जिससे सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है.