Madhya Pradesh Weather Updates: इन दिनों मध्य प्रदेश में स्ट्रांग वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिन पूरे प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट है. वहीं रविवार, 21 जुलाई को अतिभारी बारिश से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आज मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विदिशा, रायसेन, सिहोर नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, नरसिंहपुर छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढर्णा जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि राजधानी भोपाल, राजगढ़, हरदा खरगौन, बड़वानी झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, शाजापुर, आगर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह में भारी बारिश की आंशका है.
इसके अलावा अगले 2 दिन तक पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार है. ऐसे में मौसम विभाग ने मध्य प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की समझाइश दी है.
आसमान से बिजली गिरे तो क्या करें? कैसे करें खूद की बचाव.
1. अगर आसमान से बिजली गिरे तो सबसे पहले पेड़, बिजली, टेलीफोन के खंभे या पानी से दूर हो जाएं.
2. फिर जमीन पर अपने पैरों को एक साथ जोड़कर बैठ जाएंं.
3. अपने सिर को नीचे झुका लें और अपनी छाती से चिपका लें.
4. घुटनों पर बैठकर दोनों हाथों से अपने कान बंद कर लें.
5. बैठते वक्त एड़ियां मिलनी चाहिए.
शनिवार को मध्य प्रदेश में बारिश का हाल?
मध्य प्रदेश में शनिवार को भी तेज बारिश हुई. भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, सिवनी और बालाघाट जिलों में लगातार बारिश हुई. रायसेन में 2 इंच से अधिक बारिश हो गई. यानी सबसे ज्यादा 56 मिमी बारिश रायसेन में ही हुई. सिवनी में डेढ़ इंच और मलाजखंड में सवा इंच पानी गिरा. खजुराहो में पौन इंच के करीब बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढ़े: TET Re Exam: कड़ी सुरक्षा के बीच भखारा सेंटर पर आयोजित हुई टीईटी पुनर्परीक्षा, 185 परीक्षार्थी हुए शामिल