विज्ञापन

Happy Teachers' Day: इस बार MP में 14 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार, ये रही पूरी लिस्ट

Teachers' Day 2024 Award Ceremony: राज्य स्तर के इस समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार में 14 शिक्षकों को और पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 (National Teacher Awards) के पुरस्कृत 2 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.

Happy Teachers' Day: इस बार MP में 14 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार, ये रही पूरी लिस्ट
फाइल फोटो

Teachers' Day 2024: मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय (Lok Sikshan Sanchalnalaya) द्वारा इस वर्ष का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह (State Level Teachers Day Award Ceremony) 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी (RCVP Noronha Administration Academy Bhopal) के स्वर्ण जयंती हॉल में आयोजित किया जा रहा है. राज्य स्तर के इस समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार में 14 शिक्षकों को और पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 (National Teacher Awards) के पुरस्कृत 2 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. इन सभी शिक्षकों को समारोह में सम्मान राशि 25 हजार रूपये, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा.

प्राथमिक-माध्यमिक श्रेणी के (कक्षा एक से 8) पुरस्कृत शिक्षक

1. दमोह की शीला पटेल, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला देवरान टपरिया

2. शाजापुर के वैभव तिवारी, प्राथमिक शिक्षक, शा. नवीन प्रायमरी स्कूल, ताजपुर

3. ग्वालियर के बृजेश कुमार शुक्ला, माध्यमिक शिक्षक, शा. माध्यमिक शाला, बाडौरी, मुरार

4. छिंदवाड़ा के राकेश कुमार मालवीय, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला, कउआखेड़ा

5. गुना के राजीव कुमार शर्मा, प्राथमिक शिक्षक, शा. माध्यमिक शाला, समरसिंगा (एक परिसर एक शाला)

6. राजगढ़ सुरेश कुमार दांगी, प्राथमिक शिक्षक, शा. माध्यमिक शाला, बांगुपुरा

7. खण्डवा की नीतू ठाकुर, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला, झूमरखाली

8. सिवनी के संजय कुमार रजक, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला, भीरा, खण्डवा

उच्चतर माध्यमिक श्रेणी (कक्षा-9 से 12) में चयनित शिक्षक

 1. इंदौर के जगदीश सोलंकी, उच्च माध्यमिक शिक्षक (गुरुकुलम) महू

2. छिंदवाड़ा की अमिता शर्मा, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

3. मंदसौर की कीर्ति सक्सेना, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2

4. भोपाल के राजेन्द्र जसूजा, व्याख्याता, शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुभाष, शिवाजी नगर

5. उज्जैन की ज्योति तिवारी, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सराफा

6. शहडोल की अंजना द्विवेदी, माध्यमिक शिक्षक, शा. एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

पिछले वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक भी होंगे सम्मानित

शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर को होने वाले समारोह में पिछले वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 से सम्मानित चयनित शिक्षकों का भी सम्मान किया जायेगा. जिन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा, उनमें सारिका घारू, माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल, सांडिया, होशंगाबाद और रतलाम की सीमा अग्निहोत्री, शिक्षक सीएम राइज शासकीय विनोबा हायर सेकेण्डरी स्कूल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : National Teachers' Award 2024: पीएम श्री स्कूल की टीचर सुनीता गुप्ता का होगा सम्मान, गणित में बनाई पहचान

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024: दिल्ली में टीचर्स डे पर MP के इन गुरुओं का होगा सम्मान, ITI से इनका है नाम

यह भी पढ़ें : Good News: किसानों के लिए 7 नई कृषि परियोजनाएं, CM मोहन ने कहा- अन्नदाताओं को नई दिशा दे रहे हैं PM मोदी

यह भी पढ़ें : JAN DHAN योजना के 10 वर्ष पूरे, CM मोहन यादव ने PM मोदी को दी बधाई, कहा- गरीबों को मिला सम्मानजनक जीवन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Good News: किसानों के लिए 7 नई कृषि परियोजनाएं, CM मोहन ने कहा- अन्नदाताओं को नई दिशा दे रहे हैं PM मोदी
Happy Teachers' Day: इस बार MP में 14 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार, ये रही पूरी लिस्ट
Air India Flights New luxury plane Airbus A 350-900 joins Air India's fleet, flight from Delhi to London New York will be non-stop, know its features
Next Article
Air India के बेड़े में शामिल हुआ लग्जरी प्लेन A350, अब दिन में दो बार नॉन स्टॉप लंदन का सफर, ये है खासियत
Close