विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2024

MP के सभी स्कूल और कॉलेज में 22 जनवरी को रहेगी छुट्टी, सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश

Holiday on Ramlala Pran Pratishtha: राज्य सरकार द्वारा 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा के बाद आज शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने भी प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है.

MP के सभी स्कूल और कॉलेज में 22 जनवरी को रहेगी छुट्टी, सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश
प्रतीकात्मक फोटो

Holiday on Ramlala Pran Pratishtha in Madhya Pradesh: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के अभिषेक का जश्न (Celebration of Ram Mandir) मनाने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सभी सरकारी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद (Half Day Holiday) रहेंगे.

अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार (MP Government) ने 22 जनवरी दोपहर 2.30 बजे तक कार्यालय बंद रखने के संबंध में गुरुवार देर रात एक अधिसूचना जारी की. अधिसूचना में कहा गया है कि पूरा देश 22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala Pran Pratishtha) का जश्न मनाएगा. राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे, ताकि राज्य के लोग समारोह में भाग ले सकें.

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने भी अपने सभी कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में जश्न मनाने के लिए आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है.

सभी स्कूल और कॉलेज में रहेगी छुट्टी

गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा के बाद आज शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने भी प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी. विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है. इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने भी प्रदेश के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की छुट्टी की घोषणा कर दी.

ये भी पढ़ें - Exclusive: "हाथों में धनुष-बाण, चेहरे पर मुस्कान..." रामलला की पूरी झलक आई सामने, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें - अनोखी भक्ति: दमोह के भगवानदास गहरे पानी पर लेटकर करते हैं साधना, राम मंदिर निर्माण का लिया था संकल्प

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP में डेंगू के डंक के बाद हरकत में आई सरकार, इतने हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं सामने
MP के सभी स्कूल और कॉलेज में 22 जनवरी को रहेगी छुट्टी, सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश
Satna Municipal Corporation Congress woman councillor missing before no-confidence parade  councilors MLA camped police station 
Next Article
MP: अविश्वास परेड से पहले कांग्रेस महिला पार्षद गायब ! देर रात विधायक और पार्षदों ने थाना में डाला डेरा 
Close