
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के बिजौली थाना क्षेत्र के धनेली तिराहे के पास बने टोल टैक्स बैरियर पर हुए झगड़े में एक बाइक सवार युवक को टोल टैक्स के स्टाफ ने चाकुओं से हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को इलाज के लिए मुरार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई. वहीं बिजौली थाना पुलिस ने घायल योगेंद्र राणा की शिकायत पर आधा दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र के रतवाई गांव का रहने वाला युवक योगेंद्र सिंह जाट धनेली गांव किसी कार्य से आया था और वो वापस लौटकर अपने गांव जा रहा था. हालांकि इस बीच टोल प्लाजा के पर सत्यम सिकरवार और शिवम सिकरवार नामक दो युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया और पकड़कर टोल टैक्स बैरियर के मैस में ले गए. इस दौरान उनके चार अन्य साथी अमन, संदीप, शीलू और एक अन्य मौके पर पहुंच गए और पूर्व में बेरियर के पास हुए झगड़े को लेकर योगेंद्र से विवाद करना शुरू कर दिया. झगड़े के बीच आरोपियों ने किचन से चाकू ले आया.
ये भी पढ़े: ऐसा भंडारा जहां मिक्सर से बनाया जा रहा है मालपुए का घोल, बुलडोजर से बनाई जा रही है सब्जी
घायल युवक को मुरार जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती
जब योगेंद्र ने बचने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके दोनों पैरों पर चाकुओं से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. हालांकि इस दौरान योगेंद्र के अन्य साथी वहां से गुजरे तो आरोपी उसे छोड़कर वहां से भाग निकले. बता दें कि गंभीर रूप से घायल योगेंद्र को इलाज के लिए मुरार जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मारपीट में शामिल आधा दर्जन आरोपीयों के खिलाफ बलवा और मारपीट का मामला दर्ज किया है. फिलहाल उनकी तलाशी की जा रही है.
ये भी पढ़े: MP Exit Poll को कमलनाथ ने बताया बड़ी साजिश, कार्यकर्ताओं से की ये खास अपील