विज्ञापन
Story ProgressBack

SSP ऑफिस के बाबू ने किया 71 लाख का घोटाला, पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए 17 लाख रुपए

ट्रेजरी से जुड़े अफसरों ने बताया कि एसएसपी ऑफिस के 2018 से जुलाई 2023 के बीच के बिल भुगतान की जांच मुख्यालय ने की तो इसमें पाया गया कि यहां 77 खातों में 71 लाख रुपए का संदिग्ध भुगतान किया गया है.

SSP ऑफिस के बाबू ने किया 71 लाख का घोटाला, पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए 17 लाख रुपए
ग्वालियर में हुआ लाखों रुपए के घोटाले का खुलासा

Gwalior News : ग्वालियर (Gwalior) के एसएसपी ऑफिस (SSP Office) में एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है. अब तक 71 लाख रुपए के घोटाले का खुलासा हो चुका है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस घोटाले को एक बिल क्लर्क ने अंजाम दिया. इस घोटाले में 17 लाख रुपए की भारी भरकम राशि को बाबू ने अपनी पत्नी के खाते में ही ट्रांसफर कर दी. 

पीएचई में हुए 81 करोड़ के घोटाले की जांच अभी पूरी नही हुई है कि वहीं दूसरी तरफ कोष एवं लेखा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 71 लाख की गड़बड़ी पकड़ ली. इस मामले में पहली नजर में बिल क्लर्क को दोषी माना गया. आयुक्त कोष एवं लेखा ने मामले की जांच भी जेडी कोष एलएन सुमन को सौंपी. इस टीम में कुल चार सदस्य उप संचालक अर्चना त्रिपाठी, विवेक सक्सेना और नरेन्द्र सिंह शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें : Exclusive: हरदा ब्लास्ट पर सामने आई बड़ी लापरवाही, बिना लाइसेंस के ही वर्षों से चल रहा था पटाखे बनाने का खतरनाक खेल

यह है पूरा मामला

ट्रेजरी से जुड़े अफसरों ने बताया कि एसएसपी ऑफिस के 2018 से जुलाई 2023 के बीच के बिल भुगतान की जांच मुख्यालय ने की तो इसमें पाया गया कि यहां 77 खातों में 71 लाख रुपए का संदिग्ध भुगतान किया गया है. इस घपले में बिल क्लर्क अरविंद भदौरिया का नाम सामने आया. रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि बिल क्लर्क ने 17 लाख रुपए का भुगतान अपनी पत्नी नीतू के एसबीआई में ऑपरेट होने वाले खाते में ट्रांसफर किए गए. 

यह भी पढ़ें : दीपावली के नाम पर दिये स्टे ने हरदा में कई घरों के चिराग बुझाए, जांच में उठे 11 सवाल फिर भी मिली सरकारी स्वीकृति

थानों में नहीं स्टाफ 

एसपी दफ्तर की अनेक शाखाओं में लिपिकों का काम शाखा के अटेंडेंडेन्ट पदों पर कार्यरत आरक्षक संभाल रहे हैं. शाखाओं के लिपिक तो महज हस्ताक्षर अथॉरिटी ही हैं. एसपी ऑफिस के 100 से अधिक आरक्षक अटेंडेंडेन्ट के रूप में पदस्थ हैं जबकि इन सबकी पदस्थापना थानों में होनी चाहिए. एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि बिल भुगतान में आरक्षक द्वारा किए गए घोटाले के सम्बंध में ट्रेजरी ने जांच समिति बनाई है. अभी जांच रिपोर्ट नहीं मिली है. मिलते ही एफआईआर करवाई जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
SSP ऑफिस के बाबू ने किया 71 लाख का घोटाला, पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए 17 लाख रुपए
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;