
Gwalior Shooting Incident: ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने गुस्से में आकर दूसरे पर गोली चला दी. हालांकि गोली अपने निशाने से चूक गई और वहां मौजूद उसके दोस्त को जा लगी. घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.
विवाद के दौरान निकली बंदूक
यह वारदात डीडी नगर, महाराजपुरा थाना क्षेत्र की है. बहोड़ापुर आनंद नगर निवासी अभिषेक यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त रॉबिन शर्मा के साथ अपने परिचित रोहित गुर्जर से मिलने गए थे. जब वे वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि रोहित और उसके भाई मोहित उर्फ छोटू गुर्जर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. दोनों एक-दूसरे को गालियां दे रहे थे और माहौल तनावपूर्ण था.
थार गाड़ी से निकाली बंदूक
गुस्से में भरे मोहित ने अचानक अपनी थार गाड़ी से बंदूक निकाली और अपने भाई रोहित पर फायर कर दिया. रोहित ने किसी तरह अपनी जान बचा ली. रोहित ने जैसे ही भागने की कोशिश की, मोहित ने बंदूक का रुख अभिषेक और उसके दोस्त रॉबिन शर्मा की ओर कर दिया और फायर कर दिया. गोली रॉबिन के गाल पर लगी और निकल गई. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.
आरोपी फरार, घायल भर्ती
गोली लगते ही रॉबिन घायल होकर जमीन पर गिर गया. अभिषेक ने तुरंत अपने दोस्त को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. गोली लगने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मोहित अपनी थार गाड़ी लेकर वहां से फरार हो चुका था.
ये भी पढ़ें- 30 किन्नरों ने एक साथ पिया जहर; कई की हालत गंभीर, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
पुलिस ने की कार्रवाई, तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल रॉबिन से पूछताछ की और फरियादी अभिषेक यादव की शिकायत पर आरोपी मोहित गुर्जर के खिलाफ हत्या के प्रयास (Section 307 IPC) का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें- एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक पर FIR, जानें पूरा मामला