विज्ञापन

Gwalior Rape Case: अकेला पाकर जीजा ने ही कर दिया साली के साथ दुष्कर्म; पुलिस ने कसा शिकंजा

Rape Case Gwalior: नव विवाहिता को अकेले देखकर डरा धमका कर जीजा ने उसके साथ गलत काम किया, साथ ही धमकी दी थी अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से खत्म कर देगा, दो रोज बाद जब महिला का पति घर लौटा तो पीड़िता ने घटना की जानकारी उसे दी. और थाने पहुंचकर पुलिस को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया.

Gwalior Rape Case: अकेला पाकर जीजा ने ही कर दिया साली के साथ दुष्कर्म; पुलिस ने कसा शिकंजा
Gwalior Rape Case: अकेला पाकर जीजा ने ही कर दिया साली के साथ दुष्कर्म; पुलिस ने कसा शिकंजा

Gwalior Rape Case: ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय नवविवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि 18 जनवरी की रात, जब पीड़िता का पति घर से बाहर था, तभी उसके रिश्तेदारी में आने वाले जीजा ने घर पर पहुंचकर धमकाते हुए उसके साथ जबरन कृत्य किया. घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. दो दिन बाद पति के लौटने पर पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम साझा किया, जिसके बाद परिवार ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने क्या कहा?

थाटीपुर पुलिस के अनुसार, मामला थाटीपुर क्षेत्र की 60 फ़ुटा रोड के पास स्थित आवास का है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी की पहचान पीड़िता के जीजा के रूप में हुई है. जिसको गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान तथा अन्य आवश्यक साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. विधिक प्रक्रिया के तहत मेडिकल परीक्षण, स्पॉट निरीक्षण और अन्य फोरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है, ताकि केस को मज़बूती से न्यायालय में प्रस्तुत किया जा सके.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जयराज कुबेर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत प्राप्त होते ही केस दर्ज कर लिया गया और आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पीड़ित पक्ष की गोपनीयता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. पुलिस पीड़िता को परामर्श और आवश्यक कानूनी सहायता उपलब्ध करवा रही है.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई विश्वसनीय सूचना या तकनीकी साक्ष्य (जैसे सीसीटीवी फुटेज, कॉल विवरण आदि) हो, तो थाटीपुर थाना पुलिस को उपलब्ध कराएं. साथ ही आमजन से निवेदन किया गया है कि पीड़िता की पहचान उजागर करने से बचें और मामले को संवेदनशीलता के साथ देखें. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. जांच पूरी होने पर पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी. मामले की अगली सुनवाई और प्रक्रियाएँ न्यायालय के समक्ष कानूनी प्रावधानों के अनुरूप पूरी होंगी.

यह भी पढ़ें : Rape Case: नाबालिग से गैंग रेप और ब्लैकमेलिंग; पुलिस का एक्शन, कुछ ही घंटों में तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Exam Tips: बोर्ड परीक्षाओं का डर करें दूर, IAS चंदन त्रिपाठी ने बच्चों को दी टिप्स, कहा- खुद पर भरोसा रखें

यह भी पढ़ें : MP में अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्स भर्ती पर रोक, मोहन सरकार ने पलटा फैसला, नियमित पर पहले से बैन

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव व JP नड्‌डा ने सौंपे 49-49 हजार रुपये के चेक, मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना का मिला लाभ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close