विज्ञापन

बड़ा खुलासाः पुलिस कोर्ट में पेश करती है फर्जी गवाह, ग्वालियर के हर थाने में ऐसे Witness मिलते हैं थोक के भाव!

Gwalior Witness Scam:ग्वालियर में न्यायिक प्रक्रिया में गवाहों के गड़बड़झाले का बड़ा खुलासा हुआ है. आरोप है ग्वालियर पुलिस ने सैकड़ों केसों में अपने पॉकेट गवाह कोर्ट में पेश कर दिए. पिछले 3 साल में 500 से अधिक ऐसे गवाह कोर्ट में पेश किए, जिनका केस से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है. 

बड़ा खुलासाः पुलिस कोर्ट में पेश करती है फर्जी गवाह, ग्वालियर के हर थाने में ऐसे Witness मिलते हैं थोक के भाव!
Pocket witness of Gwalior Police station busted (AI Generated Image)

Gawahoin Ka Gadbadjhada: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में थाने की पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किए जाने वाले फर्जी गवाहों को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. जिले के लभगग सभी थाने में थोक के भाव में गवाह मौजूद हैं, जो सैंकड़ों मामलों में आधिकारिक गवाह के रूप में दर्ज हैं. थानों में कई गवाह ऐसे हैं, जो 2-4 नहीं, 100 मामलों में गवाह है.

ग्वालियर में न्यायिक प्रक्रिया में गवाहों के गड़बड़झाले का बड़ा खुलासा हुआ है. आरोप है ग्वालियर पुलिस ने सैकड़ों केसों में अपने पॉकेट गवाह कोर्ट में पेश कर दिए. पिछले 3 साल में 500 से अधिक ऐसे गवाह कोर्ट में पेश किए, जिनका केस से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है. 

सीधी एसपी ने लौटाई 173 चेहरों की रौनक,1 साल बाद असली मालिकों तक पहुंचा गुमशदा मोबाइल

507 आपराधिक मामलों में  पुलिस ने कोर्ट में पेश किए खुद के बनाए गवाह

रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर पुलिस ने पिछले तीन सालों में 507 आपराधिक मामलों में खुद के बनाए गवाह पेश किए हैं. यानी हर थाने में ऐसे गवाह पहले से तय होते हैं और इन गवाहों को थाने में बुलाए बिना ही एफआईआर में दर्ज कर लिया जाता है और बाद में उन्हें घटना की कहानी समझा दी जाती है, लेकिन इसका नुकसान एक पक्ष को हो जाता है.

100 से अधिक मामलों में फर्जी गवाह बनाकर पेश किए गए एसपी कुशवाह 

गौरतलब है थाने में फर्जी गवाह पेश करने के मामले में त्यागी नगर के एसपी कुशवाह एक बड़े नजीर बनकर सामने आए हैं, जिन्हें पुलिस 100 मामलों में अब तक फर्जी गवाह बनाकर कोर्ट में पेश कर चुकी है. इसके अलावा ऐसे और भी कई गवाह पुलिस के पास मौजूद हैं. इस फर्जीवाड़े का मकसंद सिर्फ पैसा कमाना होता है.

बाबर को बयाना के युद्ध में हरा चुके राणा सांगा ने उसे भारत बुलाया था? क्या है दावों की सच्चाई, यहां जानिए

ग्वालियर जोन आईजी ने कहा कि पुलिस के सामने चुनौती है, वो किसे गवाह बनाएं, पुलिस को ऐसे गवाह बनाने पड़ते हैं,क्योंकि लोग कोर्ट के चक्कर में नहीं फंसना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नई भारतीय न्याय संहिता में रिकॉर्डिंग जरूरी है, इसलिए अब इस पर नियंत्रण हो जाएगा.

जिले के हर थाने में होते हैं तय गवाह, सुविधा के अनुसार किए जाते हैं तैयार

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार हर थाने में कुछ तय गवाह रहते हैं और विवेचक अपनी सुविधा के अनुसार किसी को भी गवाह बना लेता है. रिपोर्ट कहती है कि इसके बाद आरोपी और पीड़ित से डील कर मोटी रकम वसूली जाती है. इसमें से 20 फीसदी तक हिस्सा गवाह को दिया जाता है.

जज के ड्राइवर को ही पुलिस ने 16 मामलों में गवाह बनाकर पेश किया 

वहीं, एक मामले मे एक ऐसे युवक को पुलिस ने गवाह बना दिया जिसने बस थाने में अपनी स्कूटर पार्किंग की थी. हालांकि अब इनमे से एक भी मीडिया के सामने आने को तैयार नहीं हैं. ए मामले एक जज ड्राइवर को पुलिस ने 16 मामलों में गवाह बनाकर पेश कर दिया. तुर्रा यह है कि यह सब ग्वालियर जोन के आईजी अरविंद सक्सेना की जानकारी में हैं.

आजादी के 78 साल बाद पहली बार खरगोन जिला मुख्यालय पहुंचेगी ट्रेन, रफ्तार पर है आदिवासी बाहुल्य जिले में सर्वे का काम

बकौल IG सक्सेना, अब नई धाराओं के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे घटना में स्वतंत्र व स्थानीय गवाह जुटाएं, ताकि केस मजबूत रहे. फिलहाल, ग्वालियर के हर थाने में ऐसे गवाह थोक के भाव में है, जो पुलिस के लिए गवाही का काम करते है, जिनकी संख्या सैकड़ों में है.

आईजी सक्सेना ने कहा कि पुलिस के सामने चुनौती है, वो किसे गवाह बनाएं?

ग्वालियर जोन आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा कि पुलिस के सामने चुनौती है, वो किसे गवाह बनाएं, क्योंकि लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर में नहीं फंसना चाहते हैं. इसलिए पुलिस को स्वतंत्र गवाह बनाने पड़ते हैं. हालांकि नई भारतीय न्याय संहिता में अब हर मामले में रिकॉर्डिंग जरूरी है इसलिए इस पर नियंत्रण हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें-Dead Women Alive: छिंदवाड़ा में 10 महीने से घूम रही है 'मृत' महिला ! जानिए कागजों में खुद को जिंदा दिखाने की अजीब कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close