Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार को ग्वालियर आ रहे है. इस हाई अलर्ट के बावजूद बदमाश अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे. एक बदमाश ने पहले तो बीच चौराहे पर एक कैफे पर खुलेआम फायरिंग कर दी, इतने से इसका मन नहीं भरा तो इसने कैफे संचालक के घर पहुंचकर वहां भी खुलेआम फायरिंग कर दी. खुलेआम गोली चलाने वाला ये आरोपी अभी नाबालिग ही है लेकिन उसका दुस्साहस इतना है कि गोली चलाने के बाद इसने अपने ही साथी से इसका वीडियो बनवाया और फिर इसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया.
सेवन डेज कैफे पर हुई घटना
शहर के आंनद नगर चौराहे पर 7 डेज के नाम से एक कैफे है. इस कैफे पर तीन दिन पहले इलाके में रंगदारी मांगने के इरादे से तीन बदमाश यहां पहुंचे लेकिन कैफे संचालक ने उनको रंगदारी देने और कैफे में शराब पिलाने से साफ इंकार कर दिया. इस बात से नाराज बदमाशों ने रात को कैफे के बाहर फायरिंग कर दी.
ये भी पढ़ें :PM Modi ने की ग्वालियर रेलवे स्टेशन की तारीफ, कहा- रेलवे स्टेशन विकसित होने से यात्रियों का सफर होगा आसान
सीसीटीवी में कैद हुई ये वारदात
शुक्रवार रात नौ बजे के करीब घटी यह वारदात कैफे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अब फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि इस आरोपी ने पूर्व में हजीरा इलाके में भी गोली चलाई थी. वहीं शुक्रवार को पड़ाव चौराहे पर दिन में हुए गोलीकांड में भी यह शामिल रहा था.
ये भी पढ़ें : Vidisha: मिट्टी के खदान में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, खेत में काम करने गई थीं
दुबारा चलाई गोली
बदमाशों के दुस्साहस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले कैफे पर फायरिंग करने के बाद ये कैफे मालिके के घर पर भी फायरिंग करने पहुंच गए और इसका भी वीडियो बनाकर खुद ही वायरल कर दिया. लग रहा है कि आरोपी को कानून या पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है.