ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र में कीटनाशक से निकली जहरीली गैस की चपेट में आई एक और मासूम की मौत हो गई. रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान 13 साल की छाया ने दम तोड़ दिया. इससे पहले सोमवार को तीन साल के उसके भाई वैभव की मौत हो गई. दोनों बच्चों के माता पिता की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
यह हादसा ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जडेरुआ इलाके में सेनापति गार्डन के पास स्थित एक मकान में हुआ था. जहां सतेंद्र शर्मा अपनी पत्नी रजनी, बेटी कल्लो और बेटे वैभव के साथ किराए पर रहते थे. उनके घर में गेंहू रखे थे, जिनमें घुन हो गए थे. इन गेहूं में कीटनाशक सल्फास भी रखा था. जिस पर पानी का छिड़काव रखने से जहरीली गैस बनना शुरू हुई और फिर सभी उसकी चपेट में आकर बेसुध हो गए. जानकारी लगने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहांगीर से नहीं डरे, हिंदुओं के लिए खुद को दांव पर लगाया, सिखों के छठे गुरु की कहानी
दोनों बच्चों की मौत, माता-पिता अस्पताल में भर्ती
गैस इतनी जहरीली थी कि तीन साल के वैभव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी बहन कल्लो और माता-पिता का रिम्स अस्पताल में इलाज शुरू किया गया. लेकिन, मंगलवार को 15 साल की कल्लो ने भी दम तोड़ दिया. दंपति की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, अ की मौत हो चुकी है जबकि माता-पिता की हालत नाजुक बनी हुई है.
न विकेट लिए, न रन बनाए, फिर भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में बड़ा रोल, वो कौन? जिसके सब हो गए मुरीद
जांच में जुटी पुलिस, मर्ग कायम
एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर ने बताया कि जहरीली गैस की चपेट में आए दोनों बच्चों की मौत हो गई. माता-पिता का इलाज चल रहा है. मामले में मृग कारम कर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें...
पेड़ के नीचे ज्ञान, 500 साल पुराने निशान, कहानी उन गुरुद्वारों की जिनका है गुरु नानक जी से नाता
जहां कभी फटते थे बम, चलती थी गोलियां, अब उस अबूझमाड़ में लाइट, कैमरा और एक्शन, जानें ऐसा क्या हो रहा