विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News : तो क्या गिरफ्तार हो जाएंगे मध्य प्रदेश के PCC चीफ जीतू पटवारी ? इस बयान के बाद लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार

Gwalior News : मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और बीजेपी की नेता इमरती देवी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गिरफ्तारी की मांग की है. 

Read Time: 2 mins
MP News : तो क्या गिरफ्तार हो जाएंगे मध्य प्रदेश के PCC चीफ जीतू पटवारी ? इस बयान के बाद लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार

Madhya Pradesh News: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गईं सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) ने चुनाव निपटते ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पटवारी के  "इमरती में अब वो रस नहीं रहा" वाले बयान के खिलाफ उन्होंने थाने में  खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. अब उनके गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं. 

जल्द से जल्द हो गिरफ्तारी 

ग्वालियर में मीडिया से चर्चा करते हुए इमरती देवी ने कहा कि जीतू पटवारी जो कहा था उसके लिए FIR दर्ज कराई है. अशोकनगर से जिला पंचायत सदस्य शीला ने भी वहां पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. जीतू पटवारी की गिरफ्तारी को लेकर बोली मैंने रिपोर्ट की है तो गिरफ्तारी तो चाहेंगे ही. अपने बयान पर जीतू पटवारी के माफी मांगने को लेकर इमरती ने कहा कि पहले जूता दे लो फिर माफी मांग लो, मैं ऐसी माफी नहीं मानती हूं. इमरती ने मुख्यमंत्री और प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा है कि उन्हें जल्दी से जल्दी उठा कर जेल में डालें. 

अपने इस बयान पर दी सफाई

चुनाव के दौरान कांग्रेस को जिताने के उनके ऑडियो पर भी उन्होंने सफाई दी. लोकसभा चुनाव के दौरान खुद के वायरल ऑडियो को लेकर इमरती ने कहा वह तो झूठे ऑडियो थे. कोई एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर झूठ फैला दिया. उन्होंने कहा कि  ग्वालियर चंबल अंचल की चारों की चार सीटों पर कांग्रेस का सफाया होगा.  BJP यहां की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.  

ये भी पढ़ें नक्सलियों के सरेंडर के लिए नई नीति की तैयारी पर गरमाई सियासत, विपक्ष ने सरकार को घेर पूछे ये सवाल...

नहीं लड़ूंगी भांडेर से उपचुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के भिंड लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद भांडेर विधानसभा सीट पर इमरती देवी के चुनाव लड़ने की खबरों पर कहा मैं भांडेर से चुनाव नहीं लडूंगी, मैं डबरा में ही रहूंगी. डबरा से ही चुनाव लड़ती हूं. भांडेर से नहीं लडूंगी. वहां के स्थानीय नेताओं को ही मौका मिलना चाहिए. 

ये भी पढ़ें फाइनल में जगह बनाने आज भिड़ेंगी  हैदराबाद और राजस्थान की टीमें, यहां जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Controversy: अब महामंडलेश्वर कुमारस्वामी ने दिया भगवान श्रीकृष्ण पर विवादित बयान, संतों ने की बहिष्कार की मांग
MP News : तो क्या गिरफ्तार हो जाएंगे मध्य प्रदेश के PCC चीफ जीतू पटवारी ? इस बयान के बाद लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार
You will be able to avail the benefit of PM Shri Air Ambulance facility for free, know what is the process?
Next Article
PM Shri Air Ambulance: निःशुल्क उठा सकेंगे पीएम श्री एयर एंबुलेंस सुविधा का लाभ, जानिए क्या है प्रक्रिया?
Close
;