
Gwalior News: ग्वालियर के मुरार इलाके में सिर्फ दस रुपये की जलेबी को लेकर जंग हो गई. 10 रुपये की जलेबी के पीछे ग्राहक और दुकानदार में पहले बहस हुई. इसी दौरान बीच बचाव करने आए दुकान मालिक से ग्राहकों का झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. अब मामला थाने तक पहुंच गया है. मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
10 रुपये की जलेबी को लेकर जमकर हुई मारपीट
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) September 15, 2024
ग्वालियर के मुरार इलाके में सिर्फ दस रुपये की जलेबी को लेकर ग्राहक और दुकानदार में पहले बहस हुई. इसी दौरान बीच बचाव करने आए दुकान मालिक से ग्राहकों का झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. अब मामला थाने तक पहुंच गया… pic.twitter.com/mmPiKpdj4B
10 की जलेबी को लेकर दो पक्षों में मारपीट
घटना मुरार थाना के बारादरी चौराहे की है. चौराहे के पास पुन्नाराम ने किराए पर दुकान लेकर नाश्ता दुकान खोली है. बीती रात दुकान पर नाश्ता करने आए ग्राहक रवि श्रीवास ने 10 की जलेबी मांगी, लेकिन दुकानदार पुनाराम ने 10 की जलेबी देने से मना कर दिया. इस बात से खफा होकर ग्राहक रवि श्रीवास, गोविंदा और उसके साथ आए लोगों ने दुकानदार पुन्नाराम को भला बुरा कहा, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
विवाद होता देख दुकान मालिक निरंजन गुर्जर बीच बचाव करने पहुंच गया. जिस पर ग्राहक रवि श्रीवास सहित अन्य लोग दुकान मालिक निरंजन गुर्जर से मारपीट करने लगा. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. काफी देर चली इस मारपीट को देखने बड़ी संख्या में तमाशबीन भी जुट गए. इस मारपीट के बाद दोनों ही पक्ष मुरार थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है. इधर, मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
FIR दर्ज कर शुरू की जांच
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि मामूली बात पर यह विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया. थाने में दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.