Content Credit: Priya Sharma
इस दिन से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि? जानें कलश स्थापना मुहूर्त, दुर्गा अष्टमी से महानवमी की तिथि तक
हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
शारदीय नवरात्रि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिप्रदा से शुरू होती है.
नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना की जाती है और फिर 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है.
शारदीय नवरात्रि आश्विन माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को प्रारंभ होती है और नवमी तिथि तक चलती है.
इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 03 अक्टूबर, 2024 से हो रही है.
वहीं शारदीय नवरात्रि का समापन 11 अक्तूबर, 2024 को होगा.
इसके अगले दिन 12 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा.
बता दें कि आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 3 अक्टूबर की सुबह 12:19 बजे से हो रहा है, जो 4 अक्टूबर को सुबह 2:58 बजे तक रहेगा.
उदया तिथि के अनुसार, नवरात्रि गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 आरंभ हो रही है.
नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है.
घटस्थापना नवरात्र की शुरुआत का प्रतीक है. इस साल कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 03 अक्टूबर की सुबह 06:19 बजे से 07:23 बजे तक है.
इस नवरात्रि मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा होगी.
3 अक्तूबर (पहला दिन )- मां शैलपुत्री, 4 अक्तूबर (दूसरा दिन)-मां ब्रहृाचारिणी, 5 अक्तूबर (तीसरा दिन)- मां चंद्रघंटा, 6 अक्तूबर (चौथा दिन)- मां कूष्मांडा, 7 अक्तूबर (पांचवा दिन)- मां स्कंदमाता
8 अक्तूबर (छठा दिन)- मां कात्यायनी, 9 अक्तूबर (सातवां दिन)- मां कालरात्रि, 10 अक्तूबर (आठवां दिन)- मां सिद्धिदात्री, 11 अक्तूबर (नौवां दिन)- मां महागौरी की पूजा होगी.
और देखें
छत्तीसगढ़ में ऐसा जलप्रलय अरसे बाद दिखा, रायपुर से दंतेवाड़ा तक बरसी आफत
Click Here