Gwalior Crime: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से हैरान करने वाली खबर सामने है. ज़िला पुलिस के एक SHO हनी ट्रैप (Honey Trap) का शिकार हुए हैं. एक युवती ने ब्लैकमेल कर उनसे पांच लाख रुपये हड़प लिए. शातिर युवती ज़्यादा रुपयों की डिमांड करने लगी और जब रुपए नहीं मिले तो उसने SHO पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया जिसके बाद SHO ने मामले की शिकायत अपने वरीय अधिकारियों दी. इस मामले में SHO ने महिला और उसके दो साथियों पर ब्लैकमेलिंग कर रुपए हड़पने की शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल इस घटना में दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने महिला और उसके दो साथियों को हिरासत में लेते हुए उनसे ढाई लाख रुपए भी बरामद किए हैं. तो वहीं हजीरा थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की गई है.
शातिर युवती ने किस तरह फंसाया जाल में ?
मिली जानकारी के मुताबिक, हजीरा थाना के SHO तिमेश छारी हनीट्रैप का शिकार हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक युवती से दोस्ती के बाद वह बातचीत करने लगे. कुछ दिन वीडियो कॉल फिर मुलाकात का दौर चला. इस दौरान युवती ने तिमेश के कुछ आपत्तिजनक वीडियो शूट कर लिए. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी. बदनामी के डर से घबराए तिमेश ने युवती से मुलाकात कर उसे पांच लाख रुपए भी दिए. दो दिन बाद युवती अपनी एक महिला मित्र व भाई के साथ थाने आ धमकी. युवती ने रेप का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए और मांगे जिस पर SHO तिमेश छारी ने पड़ाव थाना में ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है.
ये भी पढ़ें - MP Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को आचार संहिता उल्लंघन करना पड़ा भारी, FIR हुई दर्ज
युवती और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने FIR दर्ज कर युवती और उसके भाई को हिरासत में लिया है. पुलिस को उसके पास से ढाई लाख रुपए बरामद हुए हैं. वहीं, युवती ने SHO पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में SP राजेश चंदेल का कहना है कि थाना प्रभारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर एक युवती और उसके साथी को हिरासत में लिया है. दोनों के पास से ढाई लाख रुपए भी मिले हैं. इधर, युवती ने भी SHO पर आरोप लगाए हैं. इस कड़ी में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हर पहलू से जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - मालवा-निमाड़ में छिपा है सत्ता का स्वाद, MP की इन 66 सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी की नजर