Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले से क्राइम का एक नया मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने पत्नी बताने और अवैध संबंधों के आरोप में फंसे विवादित तहसीलदार शत्रुहन सिंह चौहान पर बुधवार की देर रात अंततः दुष्कर्म का आपराधिक केस दर्ज कराया है. मामला महिला थाने में दर्ज किया गया. 34 वर्षीय महिला ने महिला थाने में तहसीलदार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया है. बता दें कि तहसीलदार कई दिनों से विवादों में फंसा हुआ है.
महिला ने पुलिस को की ये शिकायत
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति का निधन हो गया था. महिला के जेठ के दोस्त रहे तहसीलदार शत्रुहन सिंह से उनका परिचय 2008 में हुआ. तहसीलदार ने जेठ से कहा था कि मैं तुम्हारी विधवा बहू से शादी करना चाहता हूं. जिसके बाद तहसीलदार मिलने आने लगा और शादी का झांसा देकर महिला के साथ निरंतर शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब पीड़िता ने तहसीलदार से शादी करने के लिए कहा, तो उसने यह बात कहकर टाल दिया कि अभी मेरी नौकरी लगी है, बहुत जल्दी ही शादी कर लूंगा. करीब 5 साल तक तहसीलदार ने पीड़िता को अपने परिचित के मकान में रखा.
एक नहीं, चार पत्नियां हैं...
महिला ने बताया कि उसे कई दिनों बाद मालूम पड़ा कि शत्रुहन की एक ही नहीं, बल्कि चार पत्नियां हैं. उसका नंबर तीसरा था. 2021 के बाद से शत्रुहन ने महिला और उसके बच्चे से संपर्क खत्म कर दिया. इस दौरान उसने थाटीपुर के पास रहना शुरू कर दिया तो तहसीलदार को किसी ने इसकी जानकारी दे दी. जिसके बाद तहसीलदार 2 जनवरी 2025 को फिर से महिला के घर आ गया. उसने महिला को जबरन पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें :- Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान खतरे से बाहर, लीलावती अस्पताल ने जारी किया बयान
कलेक्टर ने लिया था एक्शन
चार दिन पहले महिला ने महिला थाना पहुंचकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि, कलेक्टर ने चौहान को भितरवार तहसीलदार पद से हटाकर एसएलआर दफ्तर में अटैच कर दिया था. लेकिन, देर रात महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें :- PM Shri Air Ambulance Yojana: आयुष्मान कार्ड पर फ्री में मिल सकती है पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा, इस तरह ले सकते हैं लाभ