भारत में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारतपोल नाम से एक अत्याधुनिक पोर्टल बनाया है, जो सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की पुलिस और एनआईए व ईडी समेत सभी जांच एजेंसियों को एक साथ जोड़ेगा.
भारत में अपराध करके विदेश फरार होने और वहां से भारत में जुर्म का सिंडीकेट चलाकर तबाही मचाने वाले अपराधियों के खिलाफ भारतपोल काम करेगा.
भारतपोल की मदद से पुलिस सीधे अपने आवेदन को ट्रैक कर सकेगी. मौजूदा वक्त में पुलिस को पता करना हो कि उनकी रिक्वेस्ट का स्टेटस क्या है, इसके लिए दोबारा सीबीआई को ई-मेल या फैक्स करना पड़ता है.
बता दें कि इससे पहले इंटरपोल 195 देशों की जांच एजेंसियां का पुलिस संगठन है, जो दुनिया भर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए काम करता है. भारत की ओर से सीबीआई इससे जुड़ी हुई है.
हालांकि, अपराधियों के खिलाफ भारतपोल नोटिस जारी नहीं कर सकेगा. ये काम इंटरपोल ही करेगा. पुलिस को किसी अपराधी के बारे में जानकारी चाहिए तो भारतपोल के जरिये पुलिस सीधे इंटरपोल से संपर्क कर सकेगी.
महाकुंभ में नागाओं का अमृत स्नान,यहां देखें संगम तट पर दिव्य-भव्य और अलौकिक नजारा