Saif Attacked at Home: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जानलेवा हमला हुआ. जानकारी के अनुसार, बुधवार 15 जनवरी की देर रात दो बजे अज्ञात हमलावर ने सैफ के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुसकर उनके ऊपर धारदार हथियार (Saif Attacked with edged weapon) से हमला किया. हमले में सैफ को 6 जगह पर घाव हुए, जिसमें से सिर और रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोटें आई. घायल सैफ को लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया. हमले के बाद हमलावर फरार है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
देर रात घर में घुस किया हमला
सैफ अली खान की टीम की ओर से दी गई जानकारी की मानें, तो अभिनेता सैफ अली खान के घर में देर रात 2 बजे एक अज्ञात हमलावर घुस गया. हमलावर चोरी करने के मकसद से आया था, जिसके साथ सैफ की हाथापाई हुई. सैफ के ऊपर आरोपी ने चार बार हमला किया, जिसमें सैफ के शरीर पर 6 चोटें आई. जिसमें गर्दन के पास और रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोट आई. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और सैफ को अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया.
लीलावती अस्पताल ने जारी किया बयान
सैफ अली खान के इलाज को लेकर लीलावती अस्पताल ने आधिकारिक बयान जारी किया है. अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई कि सैफ की न्यूरो सर्जरी पूरी हो गई है. फिलहाल वो खतरे से बाहर है. सुबह 5 बजे के करीब उनकी सर्जरी शुरू हुई थी, जिसे 9 बजे के लगभग सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया.
ये भी पढ़ें :- Women Hockey Championship: ग्वालियर ने जीता खिताब, 18 टीमों के बीच बना एमपी महिला हॉकी चैंपियन
पुलिस ने दर्ज किया केस
बांद्रा पुलिस ने सैफ पर हमला करने वाले अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया है और उसकी तलाश जारी है. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है और उन्हें 6 गंभीर चोटें आई हैं. उनकी सर्जरी के लिए न्यूरो सर्जन और प्लास्टिक सर्जन को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें :- मंदसौर में 16 और 17 जनवरी को 8वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टी घोषित, कड़ाके की ठंड के कारण कलेक्टर ने लिया फैसला