Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केंद्रीय कृषि मंत्री (Union Agriculture Minister) और पार्टी की चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को उनके ही संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area) की दिमनी विधानसभा सीट (Dimani Assembly) से टिकट दिया है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक की तरफ से एक बड़ा दावा किया गया है.
कांग्रेस विधायक ने ली चुटकी
दिमनी विधानसभा से वर्तमान में कांग्रेस के विधायक रविन्द्र सिंह तोमर भिडोसा ने केंद्रीय मंत्री को टिकट देने की बात पर कहा कि इससे बीजेपी (BJP) की हार की घबराहट सामने आ गयी है, दिमनी (Dimani) में कांग्रेस (Congress) इस बार और ज्यादा मतों से जीतेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का डर और तानाशाही दिख रही है.
ये भी पढ़ें: Dewas: महिला आरक्षण का मजाक बनाते पंचायत उपाध्यक्ष पति का Video Viral
केंद्रीय मंत्री के कामकाज पर कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक (Congress MLA) ने कहा कि दिमनी (Dimani) से कांग्रेस (Congress) सौ प्रतिशत जीतेगी. उनका कहना है कि विधानसभा का चुनाव बहुत ही स्थानीय स्तर का होता है, हर आदमी चाहता है कि विधायक (MLA) उनसे मिले और उनके सुख - दुःख में सदैव खड़ा रहे लेकिन नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने सांसद (MP) बनकर यह काम कभी नही किया.
कृषि मंत्री ने क्षेत्र के लिए क्या किया ?
कांग्रेस विधायक ने देश के कृषि मंत्रि को लेकर दावा करते हुए कहा कि देश का पुराना इतिहास उठाकर देख लो कृषि मंत्री तो कभी विधायक का चुनाव (Election) जीता ही नहीं. मध्य प्रदेश (MP) में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस लिए कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) एक-दूसरे पर वार करने का कोई भी मौका चूक नहीं रही है. दिमनी विधायक ने केंद्रीय मंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि सांसद और कृषि मंत्री रहते उन्होंने दिमनी के लिए क्या काम किया? कांग्रेस विधायक ने दिमनी विधानसभा का चूनाव 50 हजार मतों के अंतर से जीतेने का दावा किया.