
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पड़ोसी युवक के साथ बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज डिप्रेशन में आए एक पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. घटना के बाद से इलाके मे तनाव और दहशत का माहौल हैं. लड़की जिसे लड़के के साथ गई हैं उसका घर भी पड़ोस मे हैं. यही बजह हैं कि मृतक के गुस्साए परिजन ने युवक के पिता के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ग्वालियर शहर के थाना झांसी रोड थाना के नाका चंद्रवदनी भैरो बाबा के मंदिर के पास रहने वाले ऋषिराज जायसवाल डिप्रेशन में आकर खुद को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया था लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को अपने कंट्रोल में कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला?
मृतक ऋषिराज जायसवाल की बालिग बेटी ने पड़ोसी युवक आनंद प्रजापति के साथ घर से भागकर लगभग 15 दिन पहले प्रेम विवाह कर लिया था. इस मामले में थाना झांसी रोड पुलिस ने ऋषिराज की बेटी को इंदौर से दस्तियाब करके परिजन को सौंप दिया था. वहीं आनंद प्रजापति ने अपनी पत्नी की सुपुर्दगी के लिए कोर्ट में एक रिट पिटिशन फाइल की थी. पिटिशन पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को हर्षिता को उसके पति को सौंपने के आदेश दिया था और हर्षिता अपने पति आनंद के घर चली गई थी. तभी से मृतक ऋषिराज डिप्रेशन में था जिसके चलते आज गुरुवार सुबह घर से गोली चलने की आवाज आई. स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने जब कमरे में जाकर देखा तो ऋषिराज का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था घटना के दौरान ऋषिराज की पत्नी और बेटा ससुराल में थे.
मौत के बाद बवाल
ऋषिराज की मौत की खबर मिलते ही ऋषिराज के रिश्तेदार और परिजन पड़ोसी आनंद के पिता गुलाब प्रजापति को घर से खींचकर सड़क पर ले आए और बेरहमी से उसके साथ मारपीट. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है.