विज्ञापन

एमपी में नशीले इंजेक्शन की बड़ी सप्लाई पकड़ी, पुलिस ने तस्कर को भी दबोचा

मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए हैं. ये इंजेक्शन फेनिरामिन मेलिएट इंजेक्शन आईपी (एविल) के थे, जो अक्सर नशे के लिए उपयोग किए जाते हैं.

एमपी में नशीले इंजेक्शन की बड़ी सप्लाई पकड़ी, पुलिस ने तस्कर को भी दबोचा

मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई करने वाले एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. एक तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने 300 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए हैं. कैट थाना पुलिस को 16 नवंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंगवासा तालाब मार्ग पर एक व्यक्ति अवैध नशीले इंजेक्शनों से भरा कार्टून लेकर बेचने की फिराक में खड़ा है. इसके बाद कैंट थाना प्रभारी ने टीम को मौके पर भेजा, जहां पुलिस को देख एक युवक भागने लगा, लेकिन टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया.

कौन था आरोपी

आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सुनील उर्फ चुक्की मीना (38) बताया, जो नजूल कॉलोनी का रहने वाला था. तलाशी के दौरान उसके पास रखे कार्टून में फेनिरामिन मेलिएट इंजेक्शन आईपी (एविल) के कुल 300 शीशियां बरामद हुई, जो 12 पैकेटों में रखी थीं. जब पुलिस ने इंजेक्शनों के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे तो आरोपी नहीं दिखा सका.

इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नशीले इंजेक्शनों की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे आगे कहां खपाया जाना था.

पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध व्यापार और सप्लाई चेन पर कड़ी निगरानी रखते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है.

बिना अनुमति के बेचने पर होगी कार्रवाई

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने बताया कि एक व्यक्ति पास 300 एविल इंजेक्शन के साथ पकड़ा है. एविल इंजेक्शन अधिकतर नशे के उपयोग में आते हैं. बिना डॉक्टर की अनुमति के अगर कोई बेच रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close