विज्ञापन

GIS में मेहमान करेंगे इलेक्ट्रिक बसों में सफर,पहली बार 50 बसों का बेड़ा पहुंचा भोपाल

GIS Summit 2025:भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों के लिए सरकार ने एक और खास इंतजाम किए हैं. मेहमानों को ट्रैफिक कंजेशन से बचाने के लिए मोहन यादव सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों (E Bus) का बेड़ा तैयार किया है. इन आरामदायक बसों का इस्तेमाल मेहमानों को ले जाने और ले आने के लिए किया जाएगा.

GIS में मेहमान करेंगे इलेक्ट्रिक बसों में सफर,पहली बार 50 बसों का बेड़ा पहुंचा भोपाल

Bhopal GIS Summit 2025: भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों के लिए सरकार ने एक और खास इंतजाम किए हैं. मेहमानों को ट्रैफिक कंजेशन से बचाने के लिए मोहन यादव सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों (E Bus) का बेड़ा तैयार किया है. इन आरामदायक बसों का इस्तेमाल मेहमानों को ले जाने और ले आने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार की मंशा इवेंट को कार्बन न्यूट्रल इवेंट बनाने का संदेश देना है. मध्यप्रदेश में ये पहला बड़ा सरकारी इवेंट होगा जिसमें इतने बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल किया जाएगा. 

50 ई बस, 100 ई कार्ट, 300 SUV और 200 सिडान कार  

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड और इंदौर की ICTL कंपनी द्वारा इन बसों का इंतजाम किया गया है. इसमें 2000 से अधिक मेहमान सफर कर सकेंगे. मेहमानों के लिए MP टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने 50 ई बस,100 ई कार्ट,300 एसयूवी, 200 सिडान कार और 35 ट्रेवलर जीपों की व्यवस्था की है. इन सभी वाहनों को किराए पर लिया गया है. इसके अलावा भोपाल आ रहे टॉप उद्योगपतियों के लिए 10 मर्सिडीज कारें भी बुलाई गई हैं.ई-बसों और कारों का उपयोग निवेशकों और राजनयिकों को आयोजन स्थल तक लाने ले जाने के लिए होगा, जबकि ई-कार्ट का उपयोग मानव संग्रहालय के अंदर एक से दूसरे स्थान पर जाने के लिए होगा. आयोजन स्थल तक मेहमानों को लाने के लिए 50 ई-बसों में से 35 इंदौर नगर निगम से मंगवाई गई हैं. 

पर्यावरण अनुकूल इंतजाम होंगे

ट्रैफिक पुलिस के सुझाव पर, अब अतिरिक्त मेहमानों एवं प्रतिनिधियों को एयरपोर्ट से मानव संग्रहालय, फिर गेस्ट हाउस, होटल, रिसोर्ट और केरवा-कलियासोत की वादियों में बन रही टेंट सिटी तक इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से लाया जाएगा. बीसीएलएल एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. कुल मिलाकर उद्देश्य ये है कि मेहमानों को एक सुविधाजनक और पर्यावरण अनुकूल अनुभव मिले.

ये भी पढ़ें: GIS 2025: भोपाल में MP के BJP सांसदों और विधायकों से पहली बार 'मन की बात' करेंगे PM मोदी, ऐसा है प्लान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close