विज्ञापन

हरदा में ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के घर पर GST का छापा, रातभर चलेगी अधिकारियों की कार्रवाई

GST Team Raid in Harda: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में जीएसटी विभाग की टीम ने ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ छापामारी की है. कंपनी के मालिक दीपक अग्रवाल के घर और ऑफिस में दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

हरदा में ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के घर पर GST का छापा, रातभर चलेगी अधिकारियों की कार्रवाई

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में देर रात जीएसटी (GST) की टीम ने छापामारी की तो हड़कंप मच गया. ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी (Jyoti Construction Company) के मालिक दीपक अग्रवाल के घर पर भोपाल की GST की 20 लोगों की टीम ने दबिश दी है. इसके अलावा ऑफिस में भी कुछ अधिकारी दस्तावेज की जांच कर रहे हैं. कंस्ट्रक्शन कंपनी पर डेढ़ करोड़ रुपये की हेराफेरी करने की आशंका है, जिस वजह से छापा मारा है.

भोपाल GST टीम कार्रवाई में जुटे हुए हैं. वह घर और ऑफिस में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. GST कमिश्नर युवराज पाटीदार ने बताया कि ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई जारी है. ये सरकारी ठेकेदार हैं. रूटीन जांच है, जिसमें सरकारी भुगतान पर जो GST रिटर्न फाइल किया गया है, उसके मिसमैच को लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी मालिक अकाउंटेंट और CA डाटा देने में देर कर रहे हैं.

कंप्यूटर खंगाले जा रहे, देर रात तक होगी कार्रवाई

उन्होंने आगे बताया कि कंप्यूटर खंगाले जा रहे हैं, जो भी अधिक रकम सामने आएगी, वह जमा कराई जाएगी. जो पेमेंट हुआ है, उसकी राशि अधिक है और रिटर्न में दिखाया गया है, उसमें राशि कम है. एक से डेढ़ करोड़ रुपये का मिसमैच सामने आ सकता है. देर रात तक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मंदसौर में युवाओं के खून में घोल रहे जहर, लगा रहे नशे की लत; ड्रग्स की सप्लाई करने वाले 8 तस्कर गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close