विज्ञापन

मंदसौर में युवाओं के खून में घोल रहे जहर, लगा रहे नशे की लत; ड्रग्स की सप्लाई करने वाले 8 तस्कर गिरफ्तार

Mandsaur Hindi News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में युवाओं में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैल रहा है. हाल ही में भानपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अल्टो कार से 60 ग्राम सिंथेटिक ड्रग एमडी और 5.1 किलो डोडाचुरा जब्त किया है.

मंदसौर में युवाओं के खून में घोल रहे जहर, लगा रहे नशे की लत; ड्रग्स की सप्लाई करने वाले 8 तस्कर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मंदसौर में ड्रग्स का चलन युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. मंदसौर की भानपुरा पुलिस ने एक अल्टो कार से सिंथेटिक ड्रग एमडी की खेप ले जाते चार युवकों को गिरफ्तार किया है. प्राथमिक पूछताछ में ड्रग सप्लाई चेन से जुड़े चार अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के अनुसार, अल्टो कार में अवैध मादक पदार्थ एमडी 60 ग्राम और 5.1 किलो डोडाचुरा मिला है. इसकी कुल कीमत 2,70,000 बताई जा रही है. पुलिस ने 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को मिली मुखबिरी से सूचना

दरअसल, शारदा प्रसाद तिवारी को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिल्वर रंग की मारूति अल्टो कार अवैध मादक पदार्थ एमडी व डोडाचूरा लेकर भानपुरा रामगंज मंडी होते हुए कोटा जाने वाली है. फिर पुलिस की एक टीम बालाजी मंदिर लेदी संधारा रोड पर इंतजार करने लगी, जैसे ही कार पहुंची रोक लिया.

खरीदने और बेचने वाले भी गिरफ्तार

कार में बैठे बबलू राव, विशाल दरकुनिया, सुनिल परमार, अभय पितावजा और कपिल खेतरा की तलाशी लेने  पर 60 ग्राम एमडी बरामद हुई. वहीं, 5 किलो 100 ग्राम डोडाचुरा मिला. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह अवैध मादक पदार्थ के उपलब्ध करवाने वाले दीपक पोरवाल, आयूष पोरवाल, कुलदीप चंदेल और खरीदने वाले अरमान पठान, शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लड़की का फिल्मी अंदाज में अपहरण, बोलेरो में बैठाकर ले गए, पुलिस और ग्रामीणों ने 20 किमी तक किया पीछा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close