मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजभवन में पेसा नियमों और जनजातीय योजनाओं की समीक्षा के लिए राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Mangubhai C. Patel) ने पंचायत व ग्रामीण विकास, वन और जनजातीय कार्य विभाग की बैठक बुलाई. इस बैठक में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Singh Patel), जनजातीय कार्य कुंवर विजय शाह (Kunwar Vijay Shah), वन-पर्यावरण व अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री चौहान नागर सिंह (Chouhan Nagarsingh) मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अधिकारियों को नसीहत दी है.
राज्यपाल ने अधिकारियों को दी नसीहत
मंगूभाई पटेल ने कहा कि कोई भी नियम और योजना के हितग्राही को लाभान्वित करने के लिए बनाए जाते हैं, उनके हितों की अनदेखी करना मंशा नहीं हो सकती. अधिकारी इसका ध्यान रखें.
उन्होंने कहा कि अगर आसपास के इलाकों में रेत उपलब्ध है, तो खनिज विभाग को अनुमति देनी चाहिए.
बारिश से पहले पूरी होनी चाहिए आवास निर्माण का कार्य
मंगूभाई पटेल ने कहा कि अफसरों को इन हितग्राहियों के मकान की डिजाइन और सामग्री की क्वालिटी दुरुस्त रखने में सहयोग करना चाहिए. आवास में प्रकाश, हवा और स्वच्छता की व्यवस्थाओं के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि योजना के तहत आवास निर्माण में सबसे गरीब परिवार को प्राथमिकता दी जाए. प्रथम किश्त प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के आवास निर्माण का कार्य बारिश से पहले पूरे हो जाने चाहिए, इसमें भीअफसरों द्वारा सहयोग किया जाए.
ये भी पढ़े: MP Budget Session 2024: सात फरवरी से शुरू होगा MP का बजट सत्र, सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस