विज्ञापन

मुंबई से गिरफ्तार 'ड्रग्स क्वीन' नव्या मलिक ने उगले कई राज ! रडार पर हाई प्रोफाइल परिवार के युवा

रायपुर ड्रग्स तस्करी मामले में मुंबई से गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक से पूछताछ में छत्तीसगढ़ पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. अब बताया जा रहा है कि ड्रग्स तस्करी के मामले में कई हाईप्रोफाइल लोगों पर पुलिस जल्द ही कार्रवाई कर सकती है. नव्या मालिक से मिले इनपुट के आधार पर जांच की रडार पर छत्तीसगढ़ के कई रईस परिवार और राजनीतिक दलों के युवा नेता आ सकते हैं.

मुंबई से गिरफ्तार 'ड्रग्स क्वीन' नव्या मलिक ने उगले कई राज ! रडार पर हाई प्रोफाइल परिवार के युवा

Drugs Peddler Navya Malik News: रायपुर ड्रग्स तस्करी मामले में मुंबई से गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर और मॉडल नव्या मलिक (Raipur Navya Malik Drugs Connection) से पूछताछ में छत्तीसगढ़ पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. इससे ये भी पता चलता है कि राज्य की राजधानी किस कदर ड्रग्स के जाल में फंस चुकी है. अब बताया जा रहा है कि ड्रग्स तस्करी के मामले में कई हाईप्रोफाइल लोगों पर पुलिस जल्द ही कार्रवाई कर सकती है. नव्या मालिक से मिले इनपुट के आधार पर जांच की रडार पर छत्तीसगढ़ के कई रईस परिवार और राजनीतिक दलों के युवा नेता आ सकते हैं.

पैसों की लालच में ड्रग सप्लाई चेन से जुड़ी

अब तक जो बातें पता चलीं हैं वो चौंकाती हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नव्या के मोबाइल फोन से करीब 360 ऐसे संदिग्ध नंबर मिले हैं जिन्हें ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी. इनमें ज्यादातर छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल परिवार के युवा हैं. नव्या के मोबाइल से एक बड़े शराब और वह होटल कारोबारी के बेटे का भी नंबर मिला है. कहां जा रहा है कि ड्रग सप्लाई के काम में उसकी भी बड़ी भूमिका थी. नव्या मलिक के साथ वह युवा मुंबई भी गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हाई प्रोफाइल पार्टियों, पब में ड्रग्स सप्लाई का एक बड़ा चेन काम करता है. नव्या मलिक उनमें से ही एक है. इंटीरियर डिजाइनर के बाद फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम करने वाली नव्या मलिक पैसों की लालच में ड्रग से जुड़े अवैध कारोबार में जुड़ गई.

युवतियों को आपत्तिजनक वीडियो से करते थे ब्लैकमेल

नव्या मलिक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके करीबी दोस्त आयन परवेज को भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक अयान के मोबाइल फोन से कई संदिग्ध वीडियो मिले हैं. कहा जा रहा है कि इसमें कई युवतियों आपत्तिजनक वीडियो है. इन वीडियोज के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था और उनका उपयोग ड्रग्स तस्करी से जुड़े कारोबार में किया जाता था. फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. पुलिस का सिर्फ यही कहना है कि अभी जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद जानकारी साझा की जाएगी. 

रायपुर में होने वाली हर बड़ी पार्टी में 'नशा'

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर में होने वाली हर टेक्नो पार्टी समेत आफ्टर पार्टी में हेरोइन, चरस समेत अन्य प्रतिबंधित सुखे नशे के सामान की सप्लाई नव्या मलिक और उसके गिरोह द्वारा की जाती थी. कहा जा रहा है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने पर ही ड्रग्स क्लब की मेंबरशिप दी जाती थी. राजधानी रायपुर में कई सालों से ड्रग्स नेक्स संचालित है. रायपुर के गंज थाने में दर्ज NDPS एक्ट की धाराओं में नव्या मालिक और उसके करीबी दोस्त आयान परवेज को गिरफ्तार किया गया है. नव्या के मोबाइल से जिन संदिग्ध नंबरों की जानकारी मिली, उन्हीं के माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई जाती थी. छत्तीसगढ़ के स्पंज आयरन, स्टील, सराफा, कपड़ा कारोबारी और रईस परिवार के युवाओं के संपर्क में नव्या मलिक थी. राजनीतिक दलों के कुछ युवा नेताओं से भी नव्या के संपर्क होने की जानकारी पुलिस को मिली है. रायपुर पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अहम इनपुट मिले हैं जल्द ही और भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रेप पीड़िता को दोबारा आरोपी के घर भेजा, फिर से हुआ रेप ! छतरपुर में 10 अधिकारियों पर एक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close