विज्ञापन

Naxal: गरियाबंद में नक्सलियों के जंगल बैंक पर CRPF का छापा! भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

Anti Naxal Operation: गरियाबंद जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. कुल्हड़ीघाट और बिंद्रानवागढ़ के घने जंगलों में चलाए गए सर्चिंग ऑपरेशन में नक्सलियों का सामान बरामद हुआ. ये जमीन में गाड़ा गया था.

Naxal: गरियाबंद में नक्सलियों के जंगल बैंक पर CRPF का छापा! भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

Naxal Activities: गरियाबंद के मैनपुर थाना क्षेत्र के भालुडिग्गी जंगल में सीआरपीएफ़ की 65वीं बटालियन ने एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की चाल एक बार फिर नाकाम हो गई. यह कार्रवाई खुफ़िया सूचना के आधार पर किया गया. ऑपरेशन में एफ/65 और जी/65 कंपनियों की संयुक्त टीम शामिल थी.

गरियाबंद जंगल में सीआरपीएफ़ का बड़ा ऑपरेशन

सर्चिंग के दौरान कुल्हड़ीघाट और बिंद्रानवागढ़ के बीच ज़मीन के भीतर और झाड़ियों में छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई. जवानों को यहां सिलाई मशीन, पिट्ठू बैग, प्लास्टिक के जूते, तिरपाल, दवाइयां और राशन जैसी कई उपयोगी वस्तुएं मिलीं. यह जखीरा नक्सलियों तक पहुंच पाता उससे पहले ही जवानों ने इसे जड़ से खत्म कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

बरामद सभी सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. सुरक्षाबलों के अनुसार, यह कार्रवाई नक्सलियों की सप्लाई चेन पर बड़ा प्रहार है, जिससे उनका जंगल में टिके रहना और मुश्किल हो जाएगा.

सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया है कि नक्सली संगठन अब भी ग्रामीण इलाकों में छिपकर अपनी गतिविधियों को जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सीआरपीएफ़ की लगातार चल रही कॉम्बिंग और सर्चिंग ऑपरेशन से उनकी हर चाल नाकाम हो रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

65वीं बटालियन सीआरपीएफ़ ने साफ कर दिया है कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन के सहयोग से ऐसे अभियान आगे भी और तेज़ी से चलाए जाएंगे. मकसद सिर्फ एक है. जंगल के हर कोने से नक्सलियों का खौफ खत्म कर क्षेत्र में स्थायी शांति कायम करना.

ये भी पढ़े: Karma 2025: कब है करमा पर्व, क्यों की जाती करम डाल की पूजा? जानिए महत्व-कथा और पूजा विधि

ये भी पढ़े:Mahtari Vandan Yojana से वंचित महिलाओं के लिए आज आखिरी मौका, ऐसे जुड़वा सकते हैं महतारी वंदन योजना में आप नाम

ये भी पढ़े: धार-पीथमपुर में RTO की बड़ी कार्रवाई, वाहन शोरूम मारुति डीलर रुक्मणी मोटर्स और होंडा टू-व्हीलर डीलर राधा होंडा सील

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close