
Satna Rape Case: मध्य प्रदेश के सतना जिले की नागौद थाना पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोप में 25 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ उसके परिजनों ने तब शिकायत दर्ज कराई जब वह चार माह की गर्भवती हो गई.आरोपी रमाकांत उर्फ पंण्डा प्रजापति रहिकवारा का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
शादी समारोह में आरोपी से हुई थी पहचान
थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि पीड़िता ने बीते 30 अगस्त को अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. फरियादिया ने बताया कि पिछले साल ठंड में अपनी बहन की शादी में ग्राम भिटारी गई थी. इसी विवाह समारोह में आरोपी रमाकांत उर्फ पंण्डा प्रजापति से जान-पहचान हुई थी और फोन पर बातचीत भी शुरू हो गई थी.
डॉक्टर ने की गर्भवती होने की पुष्टि
पिछले दिनों में नाबालिग की तबीयत खराब होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां गर्भवती होने की पुष्टि हुई. परिजनों ने जब मामले में पूछताछ की तब बताया कि 6 जून को अपनी मामी के घर रहिकवारा गई थी. शाम करीब चार बजे आरोपी रमाकांत वहां आया और इशारे से उसे बुलाकर मामी के घर के बाहर बने नहानी में ले गया, जहां उसने जबरन रेप किया. इसके बाद पीड़िता ने परिजनों संग थाना नागौद पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें नगर पंचायत अध्यक्ष पुलिस हिरासत में, महिला से छेड़छाड़ के लगे हैं आरोप, समर्थकों ने घेरा थाना