
Raipur fake police: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों एक अजीब तमाशे का गवाह बन रही है. यहां असली और नकली के बीच की लकीर इतनी धुंधली हो चुकी है कि आंखें भी धोखा खा जाएं. दरअसल यहां एक ऐसे शख्स को पुलिस ने पकड़ा है जो खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताता रहा, शहर की सड़कों पर सायरन बजाकर घूमता रहा, थानों में जाकर कुर्सी पर बैठता रहा और कारोबारियों से वसूली करता रहा. सुनने में मामला फिल्मी लगता है, मगर ये कहानी बिल्कुल हकीकत है.
हर बार नया नाम, नए शिकार
आरोपी का नाम है आशीष घोष, लेकिन उसके नामों की लिस्ट पुलिस की फाइल से भी लंबी है. कभी आशीष शर्मा, कभी उमेश कुर्रे, तो कभी आशीष राजपूत बनकर वो लोगों को अपना शिकार बनाता था. कारोबारियों से कभी 'भाई को बचाने' के नाम पर तो कभी सरकारी दफ्तर से किसी फाइल को अप्रूव कराने का झांसा देकर पैसे मांगना उसका नया शौक था. इस बार उसने एक होटल कारोबारी को अपना शिकार बनाने की कोशिश की. उसने कारोबारी के छोटे भाई का केस दबाने का झांसा दिया और मांगे पूरे पांच लाख रुपये. पुलिस का रौब, क्राइम ब्रांच का ठप्पा और सिस्टम की खामोशियों के बीच उसका खेल महीनों तक चलता रहा.
पुलिसकर्मियों से भी करता था उगाही
सबसे हैरान करने वाली बात ये कि ये नकली अफसर सिर्फ बाहर वालों को ही नहीं, पुलिस की वर्दी के भीतर वालों को भी मूर्ख बना रहा था. तेलीबांधा, कोतवाली और गंज थाना—इन तीन बड़े थानों में बाकायदा पुलिसकर्मियों की तरह बैठता रहा. इतना ही नहीं वो तबादलों के नाम पर पुलिसकर्मियों से भी उगाही करता था. उसके पास से फर्जी ड्यूटी चार्ट, गश्त पॉइंट और आईडी कार्ड बरामद हुए. सायरन लगी कार भी मिली है. सोचिए, अगर सिस्टम इतना कमजोर है कि कोई आदमी नकली आईडी और एक सायरन वाली गाड़ी के सहारे थाने में बैठ सकता है, तो असली-नकली का फर्क आखिर कौन करेगा?
सलाखों में आरोपी, लेकिन सवाल कई
अब पुलिस दावा कर रही है कि आरोपी के पास से सबूतों का जखीरा मिला है और पूरे गिरोह का खुलासा जल्द किया जाएगा. मगर इस कहानी का असली डर यही है कि जब पुलिस की असली और नकली पहचान ही आम लोगों को समझ न आए, तब भरोसा आखिर किस पर किया जाए? जब एक आदमी इतने लंबे समय तक पुलिसकर्मी बनकर सिस्टम को छल सकता है तो आम आदमी का क्या होगा? आज आशीष पकड़ा गया है, कल कोई और नकली अफसर हमारे दरवाज़े पर दस्तक दे तो क्या हम पहचान पाएंगे?
ये भी पढ़ें: मुंबई से गिरफ्तार 'ड्रग्स क्वीन' नव्या मलिक ने उगले कई राज ! रडार पर हाई प्रोफाइल परिवार के युवा