
Madhya Pradesh Mini Brazil: मध्य प्रदेश में बसे 'मिनी ब्राजील' से चार खिलाड़ी जर्मनी जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के मन की बात में जिक्र करने के बाद इसने सभी का ध्यान खींचा था. अब खिलाड़ियों की मदद के लिए जर्मनी का फुटबॉल क्लब आगे आया है. बता दें कि राज्य के शहडोल जिले (Shahdol) में बसा है छोटा सा गांव विचारपुर (Vicharpur). इसे ही मिनी ब्राजील के नाम से जाना जाता है. यहां दशकों से फुटबॉल का प्रचलन है.
विचारपुर गांव के बेहतरीन खिलाड़ी जर्मनी जाएंगे. उनके गुरुवार से फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके बाद सलेक्शन प्रकिया होगी. खेल मंत्री विश्वास सारंग ने खिलाड़ियों से मुलाकात भी की और उनका उत्साहवर्धन भी बढ़ाया है. जर्मनी जाने से पहले खिलाड़ी भोपाल में कुछ दिन ट्रेनिंग भी लेंगे. अब भारत के मिनी ब्राजील के खिलाड़ी विदेश जाकर इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग लेंगे. विचारपुर के खिलाड़ी अब सचमुच दुनिया के फुटबॉल मानचित्र पर चमकने को तैयार हैं.
पीएम मोदी कई बार विचारपुर गांव का जिक्र कर चुके हैं. दो वर्ष पहले उन्होंने मन की बात, फिर इसी वर्ष अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से जिक्र किया था. अगस्त में भी मन की बात में उन्होंने मिनी ब्राजील के बारे में बात की थी.
कोच डिटमार बीयर्सडार्फर हुआ प्रभावित
पीएम मोदी ने कहा था, इससे जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी और कोच डिटमार बीयर्सडार्फर बहुत प्रभावित हुए थे. उन्होंने कहा कि विचारपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी दूसरे देशों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे, किसी ने सोचा भी नहीं था. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब जर्मनी के इस कोच ने शहडोल के कुछ खिलाड़ियों को जर्मनी की एक अकादमी में प्रशिक्षण देने की पेशकश की है.
उन्होंने भारत में फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता पर खुशी जताते हुए लोगों से आग्रह किया कि उन्हें जब भी समय मिले, वह शहडोल जरूर जाएं और वहां हो रही ‘खेल क्रांति' को करीब से देखें.
ये भी पढ़ें- जीवन के लिए जान जोखिम में डाली, बीमार बेटे को गोद में लेकर मां ने ट्यूब से पार की उफनाती नदी