विज्ञापन
Story ProgressBack

Good News: ग्वालियर से खजुराहो और दिल्ली जाना होगा अब और भी आसान, मिलने जा रही 'वंदे भारत' की सौगात

Vande Bharat Express in Gwalior: मध्य प्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है. बहुत जल्द नई दिल्ली से ग्वालियर होते हुए खजुराहो के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू की जाएगी. इसको लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं.

Good News: ग्वालियर से खजुराहो और दिल्ली जाना होगा अब और भी आसान, मिलने जा रही 'वंदे भारत' की सौगात
ग्वालियर वालों का दिल्ली और खजुराहो जाना होगा आसान

Gwalior Rail News: ग्वालियर और आसपास के जिलों में ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अब उन्हें खजुराहो (Khajuraho) और दिल्ली (Delhi) जाने के लिए हाई स्पीड ट्रेन (High Speed Train) सेवा मिलने जा रही है. 13 मार्च से नई दिल्ली से खजुराहो के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शुरू होने जा रही है. हालांकि, इसका अभी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रेल अफसरों ने इसके परिचालन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इससे ग्वालियर में रहने वाले लोगों को भी बहुत फायदा होगा.  

अभी खजुराहो के लिए हैं सिर्फ दो ट्रेनें

खजुराहो जिला बहुत बड़ा पर्यटन स्थल है. यहां बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक रोज पहुंचते हैं. इस क्षेत्र में आसपास के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इस बिजी रूट पर फिलहाल केवल दो ही ट्रेनें संचालित होती हैं. उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस और कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस इस क्षेत्र के लिए वरदान हैं. उदयपुर एक्सप्रेस से ग्वालियर से खजुराहो पहुंचने में लगभग साढ़े छह घंटे का समय लगता है जबकि कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस से पौने आठ घंटे लग जाते हैं.

ये भी पढ़ें :- आखिर किसकी गलती? पीएम आवास की नहीं मिली पूरी किस्त, नगर निगम के शौचालय में रहने को मजबूर है ये परिवार

रेल मंत्री ने दो साल पहले की थी घोषणा

इस ट्रेन को शुरू करने में विभाग को एक साल का समय लग गया. 16 अप्रैल 2022 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव झांसी मंडल के दो दिन के दौरे पर पहुंचे थे तब सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने दिल्ली से खजुराहो वाया ग्वालियर एक हाई स्पीड ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. तभी दिल्ली से खजुराहो वंदे भारत ट्रेन चलाने की भी घोषणा की गई थी.

 ये भी पढ़ें :- बलरामपुर में नहीं थम रहा हाथियों का आतंक! 40 दिनों से उत्पात जारी, सैकड़ों एकड़ की फसल तबाह

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

सूत्रों के अनुसार इसको लेकर संकेत मिलते ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसे लेकर रेलवे बोर्ड के अफसर झांसी मंडल के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी कर चुके हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वंदे भारत निजामुद्दीन से चलेगी या नई दिल्ली स्टेशन से. लेकिन, नई दिल्ली से ही संचालित होने की संभावना ज्यादा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे. यह ट्रेन आगरा, झांसी, ललितपुर होते हुए खजुराहो पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें :- Vedic Clock: विश्व की पहली वैदिक क्लॉक पर हुआ साइबर अटैक, पीएम मोदी ने 8 दिन पहले किया था लोकार्पण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
Good News: ग्वालियर से खजुराहो और दिल्ली जाना होगा अब और भी आसान, मिलने जा रही 'वंदे भारत' की सौगात
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;