दमोह जिले में एक किसान ने अपने गांव में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपनी बेशकीमती जमीन दान दे दी. दान की जमीन पर बने विद्युत केंद्र से अब उन गांवों में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, जहां कम वोल्टेज में बिजली की आपूर्ति होती थी. यही नहीं, दान की जमीन पर बने विद्युत केंद्र से गांववालों को बिजली कटौती से भी मुक्ति मिलेगी.
ये भी पढ़ें-Success Story: रायपुर के दो भाइयों ने किया कमाल, एक छोटे से आइडिया ने कर दिया मालामाल!
गांव में विद्य़ुत केंद्र के लिए किसान ने लाखों का जमीन दान में दिया
मामला जिले के बकैनी गांव का है, जहां किसान की जमीन पर निर्मित 33 केवी के विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण संपन्न हो चुका है. शनिवार को नवनिर्मित विद्य़ुत केंद्र का लोकार्पण किया गया, केंद्र को बनाने के लिए लाखों रुपयों की कीमती जमीन दान करने वाले किसान के हाथों विद्युत केंद्र का लोकार्पण कराया गया.
दरियादिल किसान राम लाल पटेल की दमोह सांसद ने की सराहना
गौरतलब है किसान द्वारा दान में दी गई जमीन पर निर्मित विद्युत केंद्र की खबर जहां भी पहुंची, लोग किसान की दरियादिली की तारीफ किए बिना नहीं रह सके. स्थानीय सांसद और मंत्री ने भी जब किसान द्वारा जमीन दान की खबर सुना तो किसान की सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए.

किसान के हाथों कराया गया विद्युत घर का लोकार्पण
ये भी पढ़ें-एक ऐसा सरकारी स्कूल जहां एडमिशन के लिए लगती है होड़, घर छोड़ खुशी-खुशी किराए पर रहते हैं अभिभावक!
पशुपालन मंत्री औरविधायक लखन पटेल ने किसान को सम्मानित किया
नवनिर्मित विद्युत केंद्र के लोकार्पण के मौके पर पहुंचे पशुपालन मंत्री और इलाके के विधायक लखन पटेल ने किसान का सम्मान किया और स्थानीय सांसद राहुल सिंह लोधी ने किसान की शान में कसीदे पढ़े. जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल ने किसान की जमीन निर्मित विद्युत केंद्र को इलाके के विकास के लिए मिल का पत्थर बताया.