Good News For MP Intern Doctors: मध्य प्रदेश में स्टाइपेंड बढ़ाने के लिए लंबे समय से धरना दे रहे इंटर्न डाक्टर्स के लिए खुशखबरी है. सरकार ने एमपी के इंटर्न डॉक्टर्स की स्टाइपेंड में लगभग 3–3 हजार रुपए स्टाइपेंड की बढ़ोत्तरी की है. बड़ी बात यह है कि इसका लाभ रेजिडेंट, इंटर्न समेत पीजी और पीजी डिप्लोमा कर रहे डॉक्टर्स को भी मिलेगा. बढ़ा हुआ स्टाइपेंड 1 अप्रैल से लागू होगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. इंटर्न डॉक्टर्स के स्टाइपेंड में बढ़ोतरी के लिए उनका सपोर्ट प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स ने भी किया था. इंटर्न डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अब सरकार ने इंटर्न डॉक्टर्स के पक्ष में फैसला लेते हुए स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की है.
यह खबर अपडेट हो रही है....
यह भी पढ़ें - MP High Court ने दो अधिकारियों से छीनी न्यायिक शक्तियां, कलेक्टर सोनिया मीणा पर कार्रवाई के निर्देश
यह भी पढे़ं - किसान भाई-बहन कृपया ध्यान दें! प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आज है अंतिम तारीख, जानिए पूरी प्रोसेस