विज्ञापन

GIS 2025 : इंदौर में निवेश को लेकर हुई बड़ी बैठक, भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी तेज

Indore : बैठक में तय किया गया कि निवेशकों की मदद के लिए एक हेल्पडेस्क बनाई जाएगी. यहां वे अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे. उद्योगपतियों ने प्रशासन से महिलाओं के लिए रोजगार के खास इंतजाम करने की अपील की.

GIS 2025 : इंदौर में निवेश को लेकर हुई बड़ी बैठक, भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी तेज
GIS 2025 : इंदौर में निवेश को लेकर हुई बड़ी बैठक, भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी तेज

GIS 2025 : इंदौर के रेसीडेंसी कोठी में आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर थी, जो 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली है. इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए. बैठक का मकसद था कि समिट की तैयारियों को अंतिम रूप देना दिया जाए. साथ ही निवेश को बढ़ावा दिया जाए. इस बैठक में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, MPIDC के अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष और कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 

मध्य प्रदेश सरकार इस समिट की पिछले एक साल से तैयारी कर रही है. इस बार एक खास तरीका अपनाया गया है. हर डिवीजन में पहले रीजनल इन्वेस्टर समिट करवाई गई जिससे कि सभी क्षेत्रों को निवेश का मौका मिल सके. इंदौर हमेशा से इन्वेस्टमेंट के मामले में आगे रहा है. ऐसे में इस बार भी यही स्थिति बनाए रखने की कोशिश हो रही है.

इंदौर में इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. बैठक में इन प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी गई और बताया गया कि शहर में नए निवेश की संभावनाएं कहां-कहां हैं. कलेक्टर ने उद्योगपतियों से अपील की कि वे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं और समिट में ज्यादा से ज्यादा भाग लें.

इंदौर से बड़ी संख्या में लोग भोपाल समिट के लिए जाएंगे. इसलिए ट्रांसपोर्ट और दूसरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

MPIDC के अध्यक्ष राजेश राठौर ने बताया कि

भोपाल में होने वाली इस समिट में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. इसमें इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, अर्बन डेवलपमेंट और निवेश बढ़ाने के लिए सरकार की नीतियों पर बात होगी. साथ ही, सरकार क्या-क्या कदम उठा रही है. .. इन बातों पर भी चर्चा होगी.

इस समिट में ऑटो एक्सपो और टेक्सटाइल एक्सपो जैसे आयोजन भी होंगे. सभी सेक्टर्स से जुड़े प्रस्तावों पर विचार आदि किया जाएगा. जिससे कि प्रदेश में निवेश के नए अवसर बनें.

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि

CM मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में नए निवेश आ रहे हैं, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. इस बार कई उद्योगपति विदेश से भी आ रहे हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है विकसित भारत और मुख्यमंत्री मोहन यादव का लक्ष्य है विकसित मध्य प्रदेश. ये समिट प्रदेश के विकास की दिशा में काफी अहम है.

निवेशकों के लिए होंगी क्या खास सुविधाएं ?

बैठक में तय किया गया कि निवेशकों की मदद के लिए एक हेल्पडेस्क बनाई जाएगी. यहां वे अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे. उद्योगपतियों ने प्रशासन से महिलाओं के लिए रोजगार के खास इंतजाम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इंवेस्टमेंट पर फोकस करने के साथ-साथ महिलाओं को भी रोजगार के अवसर दिए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें :

 GIS 2025 : भोपाल में जुटेंगे दिग्गज इन्वेस्टर्स, एयरपोर्ट से लेकर राजधानी भर में सुरक्षा के इंतेज़ाम पक्के

इंदौर में उद्योग और रोजगार को लेकर क्या बोले एक्सपर्ट्स ?

बैठक में उद्योगपतियों और विशेषज्ञों ने इंदौर में उद्योगों के विस्तार और रोजगार के नए अवसर बढ़ाने पर चर्चा की.  ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में ये सभी मुद्दे उठाए जाएंगे और सरकार निवेश बढ़ाने के लिए नए कदम उठाएगी. उम्मीद है कि इस समिट के बाद मध्य प्रदेश में बड़े उद्योग आएंगे और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें :

GIS 2025 : MP में निवेश के बड़े मौके ! CM मोहन यादव ने दिल्ली में उद्योगपतियों से क्या चर्चा की ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close