MP News in Hindi : राजधानी भोपाल में फरवरी महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है. इस आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह समिट भोपाल के मानव म्यूजियम में होगी. इसमें देश-विदेश के बड़े निवेशक शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे. बता दें कि इस समिट में काफी कुछ खास होगा. समिट को जनजातीय थीम पर सजाया जाएगा. हर राज्य की खासियत को दिखाया जाएगा. भोपाल की संस्कृति और इतिहास को भी यहां पेश किया जाएगा. इसे लेकर शहर को साफ और हरा-भरा दिखाने की तैयारी हो रही है. ऐसे में ये समिट मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. इससे भोपाल और राज्य को नई पहचान मिलेगी. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के आने की वजह से सुरक्षा और प्रोटोकॉल पर भी काम हो रहा है. रोजाना तैयारियों की मॉनिटरिंग हो रही है. साथ ही पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
इस समिट का कंट्री पार्टनर जापान होगा. जापानी निवेशक भी इसमें हिस्सा लेंगे. समिट से पहले 21 नई नीतियों पर काम चल रहा है. इनमें मुख्य नीतियां हैं:
- निवेश प्रोत्साहन नीति 2025
- MSME विकास नीति 2025
- जैव ईंधन संवर्धन नीति
- ड्रोन और फिल्म पर्यटन नीति
भोपाल की तैयारी जोरों पर
इसे लेकर राजधानी भोपाल को सजाया जा रहा है. होटलों और गेस्ट हाउस में व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं. इंदौर और भोपाल एयरपोर्ट पर भी खास इंतजाम होंगे. चार्टर्ड प्लेन के लिए अलग व्यवस्था बनाई जा रही है. समिट की तैयारियों के लिए एक समिति बनाई गई है. मुख्य सचिव अनुराग जैन इसकी निगरानी कर रहे हैं. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी टीम में हैं. लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन और ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें :
• ब्राह्मण 4 बच्चे पैदा करें, ₹1 लाख का मिलेगा इनाम ! MP में राज्य मंत्री विष्णु राजौरिया का ऐलान
• सामने आया पत्रकार मुकेश चंद्राकर के कत्ल का पूरा सच ! SIT ने खोल दी हत्याकांड की परतें
• BJP विधायक के बेटे की शादी में एक की जगह 61 दुल्हनें हुई विदा ! लोग बोले- नेता हो तो ऐसे
क्या होगा फायदा ?
फायदे की बात की जाए तो समिट भोपाल और मध्यप्रदेश के विकास को बढ़ावा देगी. नई कंपनियां यहां निवेश कर सकती हैं. साथ ही रोजगार के नए मौके मिलेंगे. भोपाल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी.