
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को लेकर प्रचार-प्रसार का दौर तेज़ है. चुनावों में जीत हासिल करने के लिए तमाम पार्टियां साम, दाम, दंड, भेद का तरीका अपना रही हैं. प्रदेश के तमाम जिलों में आला नेताओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार को मध्य प्रदेश पहुंचे. अखिलेश यादव पन्ना विधानसभा (Panna) के अजयगढ़ (Ajaygarh) पहुंचे जहां उन्होंने विशाल आम सभा को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) एवं कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लोधी महेंद्रपाल वर्मा (Lodhi Mahendrapal Verma) के पक्ष में वोट मांगे.

अखिलेश यादव
ये भी पढ़ें ग्वालियर में ड्यूटी कर्मचारी के लिए मतदान जारी, मतदाताओं में दिखा खूब जोश, सुबह से लग रही कतार
MP पहुंचे अखिलेश यादव ने CM योगी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मनुवाद और सामंतवाद पर बड़ा बयान दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि मनुवाद और सामंतवाद का विरोध होना चाहिए. इस तरह की सोच से समाज नहीं चलेगा. "इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा, "वह कहते हैं कि उत्तर प्रदेश की पहचान जब वह सत्ता में आए तब हुई...जबकि योगी आदित्यनाथ की पहचान ही तब हुई जब वो उत्तर प्रदेश के CM बने. "
ये भी पढ़ें MP Election : ग्वालियर में राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत, आज तीन CM सहित ये एक्टर भी करेंगे चुनावी प्रचार