Madhya Pradesh Assembly Election : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में बगावती सुर उठ रहे हैं. टिकट कटने से आहत बगावत करने वालों में कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं. बुरहानपुर में बीजेपी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को टिकट दिया है जिसका विरोध जारी है. बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chouhan) के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान (Harshvardhan Singh Chouhan) ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर बगावत की बिगुल फूंक दिया है.
यह भी पढ़ें : MP Election 2023: वाहे रे खादी की चाह... विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पुलिस की नौकरी से दिया इस्तीफा
बीजेपी ने अर्चना चिटनीस को दिया टिकट
विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट वितरण को लेकर दोनों ही पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेल रही हैं. बुरहानपुर में बीजेपी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को टिकट दिया है. बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान इसका विरोध कर रहे हैं. टिकट कटने के बाद बुरहानपुर लौटने पर समर्थकों ने रैली निकालकर उनका स्वागत किया और उन पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का दबाव बनाया.
यह भी पढ़ें : बुरहानपुर में सोयाबीन की बंपर फसल ! प्रशासन की नाकामी से किसान हुए परेशान
निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
नवरात्रि पर्व पर दुर्गा पंडालों में घूमते हुए हर्षवर्धन सिंह चौहान ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी शेयर हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हर्षवर्धन सिंह चौहान ने मीडिया में बीजेपी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'बीजेपी ने जो वादा किया था, उस वादे के हिसाब से टिकट नहीं दिया. उनके पिता ने मरते दम तक बीजेपी की चिंता की लेकिन इसका सिला उन्हें और उनके परिवार को नहीं मिला. इससे क्षेत्र की जनता काफी खफा है. अब मैं मेरे लिए नहीं क्षेत्र की जनता के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.'