विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 03, 2023

नर्मदापुरम के एक गांव में पांच युवक नदीं में डूबे, दो के मिले शव, तलाश जारी

नदी में तैरते हुए ये पांचो एक गहरी जगह जा पहुंच गए जहां अचानक सभी लापता हो गए. काफी देर तक जब इनमें से कोई वापस नहीं आया तो इनके साथी ने गांव जाकर पूरी घटना बताई.

Read Time: 2 min
नर्मदापुरम के एक गांव में पांच युवक नदीं में डूबे, दो के मिले शव, तलाश जारी
पांच युवकों में से दो के शवों को निकाला जा सका, रात ज्यादा होने के चलते जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया है, दिन के उजाले में फिर तलाश की जायेगी.
नर्मदापुरम:

नर्मदापुरम से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. नर्मदापुरम के बनखेड़ी विकास खंड के डूमर गांव के पांच युवक, गांव की दूधी नदी में डूब गए, जिनमें से दो लोगों के शव मिल गए हैं बाकी तीन लोगों की तलाश अभी भी जारी है. दरअसल, डूमर गांव के छह युवक, दूधी नदी में नहाने गए थे. जिनमें से पांच युवक नदी में नहाने के लिए कूद गए लेकिन इनका एक साथी नदी में नही कूदा.

पांचों अचानक लापता हो गए

नदी में तैरते हुए ये पांचो एक गहरी जगह पहुंच गए, जहां से अचानक सभी युवक लापता हो गए. काफी देर तक जब इनमें से कोई वापस नहीं आया तो उस साथी ने गांव जाकर पूरी घटना बताई. गांव में बच्चों के डूबने की खबर से सनसनी फैल गई, आनन फानन में बनखेड़ी पुलिस को डूबने की सूचना दी गई. 

ग्रामीणों ओर स्थानीय पुलिस की मदद से काफी देर तलाश करने पर भी जब युवकों का पता नहीं चला तब जिले की रेस्क्यू टीम बुलाई गई. रेस्क्यू टीम ने नदी से दो शवों को निकाला.

8do079pg

नदी में पांच युवकों के डूबने की सूचना पर पुलिस- प्रशासन, जन प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे

रेस्क्यू टीम ने दो डेड बॉडी निकाली

इस घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी और कलेक्टर घटना स्थल पर पहुंच गए साथ ही स्थानीय विधायक ठाकुर दास नागवंशी भी मौके पर पहुंच गए. दोपहर से लेकर देर रात करीब 10:00 बजे तक जिला प्रशासन एवं बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा रहा, काफी मशक्कत के बाद पांच युवकों में से दो के शवों को निकाला जा सका, रात ज्यादा होने के चलते जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया, दिन के उजाले में फिर तलाश की जायेगी.

ये भी पढ़ें: रतलाम : बारिश कराने के लिए अनोखा टोटका, गधे पर उल्टा बैठकर पूरा गांव घूमा सरपंच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close